Breaking News

वाराणसी कैंट स्टेशन पर देवरिया जा रही मालगाड़ी के सात वैगन रेल पटरी से उतरे

वाराणसी, 30 जुलाई (हि.स.)। सीमेंट लादकर सतना (मध्य प्रदेश) से देवरिया सदर जा रही मालगाड़ी के सात डिब्बे रविवार को रेल पटरी से अचानक उतर गए। कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर हुई घटना से स्टेशन पर हड़कम्प मच गया। आनन-फानन में मौके पर कैंट स्टेशन के निदेशक गौरव दीक्षित सहित अन्य अफसर तकनीकी टीम के साथ पहुंच गए।

संयोग ही रहा कि हादसे में जनहानि नहीं हुई। मालगाड़ी के वैगन संख्या 20, 21, 22, 23, 26, 27 और 29 के बेपटरी होने से कुछ ट्रेनों का आवागमन थोड़ी देर के लिए प्रभावित रहा। रेलवे के अफसरों के अनुसार बेपटरी मालगाड़ी के वैगन को क्रेन के सहारे रेलवे ट्रैक पर लाया जा रहा है। इंजीनियर और तकनीकी टीम के लोग बोगियों को पटरी पर लाने के प्रयास में लगे हुए हैं। फिलहाल घटना कैसे हुई स्पष्ट नहीं हो पाया।

Check Also

1win Promo Code & Bonuses How To Be Able To Get And Use Within Bangladesh