Breaking News

वाराणसी के जगतपुर में गोदाम के बाहर सो रहे मजदूर को ट्रक ने कुचला, मौत

वाराणसी (हि.स.)। जनपद के रोहनिया थाना क्षेत्र के जगतपुर स्थित सीमेंट गोदाम के बाहर सो रहे एक मजदूर को ट्रक ने कुचल दिया। मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। शुक्रवार तड़के हुई घटना की जानकारी पाते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई।

चंदौली जनपद के सेमरा शहाबगंज निवासी हारून अली (30) अपने ससुराल शहावाबाद रोहनिया में रह कर मजदूरी का काम करता था। गुरुवार की रात हारून मजदूरी करने के बाद सीमेंट गोदाम के बाहर ही सो गया। इसी दौरान भोर में उसे ट्रक ने कुचल दिया। घटना की जानकारी हारून के ससुराल वालों को हुई तो वह गोदाम पर पहुंच गए और वहां हंगामा करने लगे। घटना के बाद लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ कर जमकर पीटा। पुलिस ने चालक को भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर हिरासत में ले लिया।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हारून की मौत की जानकारी पर पत्नी , दो पुत्रियों और तीन लड़कों का रो-रोकर हाल बेहाल है। पड़ोसी उन्हें ढांढ़स बढ़ाने में जुटे रहे।

Check Also

उत्तर प्रदेश में आफत की बारिश, बिजली गिरने से 14 की जान गई, खतरे के निशान पर नदियां

-मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और उत्तराखंड में तेज बारिश का अलर्ट नई दिल्ली । उत्तरप्रदेश …