Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / वाराणसी : अहिल्याबाई घाट पर तीन युवकों के शव गंगा में उतराये मिले, कल डूबे थे

वाराणसी : अहिल्याबाई घाट पर तीन युवकों के शव गंगा में उतराये मिले, कल डूबे थे

वाराणसी । दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के अहिल्याबाई घाट पर सोमवार को तीन युवकों के शव गंगा नदी में उतराया देख वहां लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर शिनाख्त आदि के कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

थाना प्रभारी आशीष मिश्रा के अनुसार बरामद शवों में दो शव प्रियांशु कुमार सिंह (14) पुत्र संजय सिंह ,अमन राज सिंह पुत्र विपिन बिहारी उम्र 15 वर्ष निवासी बाराही थाना हुसैनाबाद जनपद पलामू झारखंड है। दोनो रिश्ते में चचेरे भाई थे। दोनों रविवार को किसी परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए वाराणसी आए थे । लंका में अपने किसी रिश्तेदार के यहां रुके थे तथा कल शाम को घूमने के लिए निकले थे और घर वापस नहीं गए, सम्भावना है कि दोनों किसी घाट पर स्नान के दौरान डूब गए हो और आज उनका शव अहिल्याबाई घाट पर उतराया मिला है।

दशाश्वमेध पुलिस ने मृत किशोरों के परिजनों को सूचित कर दिया है। तीसरे शव की शिनाख्त नई बस्ती कटरा थाना गुरसराय जिला झांसी निवासी योगेश कुमार सोनी उम्र 26 वर्ष पुत्र छकौड़ी लाल सोनी के रूप में हुई । जो रविवार को भेलूपुर थाना क्षेत्र के जानकीघाट पर गंगा में स्नान करते समय डूब गया था। योगेश झांसी से चार दोस्तों के साथ वाराणसी घूमने आया था। चारों रविवार को आनंदमयी घाट के पास गंगा स्नान कर रहे थे। इसी दौरान योगेश डूब गया था।

सूचना पर परिजन भी देर रात वाराणसी पहुंच गये । योगेश शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहा था। योगेश के डूबने के बाद साथ आये प्रवीण, दीपांश पटेल, प्रशांत और राज ने घटना की जानकारी पुलिस को दी थी। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को तलाश करवाया था लेकिन सफलता नही मिली।

Check Also

Cash For Query Case: क्या है कैश फॉर क्वेरी केस? जानिए इससे पहले किसी की गई सांसदी

नई दिल्ली:  रिश्वत लेकर संसद में सवाल पूछने (Cash For Query) के मामले में शुक्रवार ...