Breaking News
Home / अपराध / वकील समेत तीन लोगों ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव

वकील समेत तीन लोगों ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव

लखनऊ। राजधानी में तीन लोगों ने फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार कल्लू मौर्या जो आदर्श विहार कॉलोनी रिंग रोड बुद्धेश्वर में परिवार के साथ रहते हैं। रविवार को उनके पुत्र तनिष्क 20 वषीय ने करीब दस बजे के आसपास कमरे की छत में साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

युवक की पांच छह माह पहले शादी हुई थी। वहीं तलाकशुदा महिला काजल गौतम 24 वर्षीय जो सोना बिहार आलमनगर अपने मायके में रह रही थी। सोमवार रात करीब 12 बजे कमरे की छत मे लगे पंखे में दुपट्टे का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। चिनहट थाना क्षेत्र में सरफराज नामक युवक जो पेशे से वकील था। सोमवार को अपने ख्वाजा बाग कॉलोनी स्थित घर पर आत्महत्या कर ली सूचना पर पहुंचा पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस के अनुसार शवों पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएंगी।

Check Also

कालिंदी के साथ हरकत की तफ्तीश : 20 दिन गुजरे, मोबाइल नंबरों पर अटकी जांच

जिस वक्त सिलेंडर ट्रैक पर रखा गया, उस एरिया में एक्टिव थे 48 हजार मोबाइल ...