आजमगढ़। पूर्व विधायक रामदर्शन यादव ने सैकड़ों समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हो गये। बताते चले कि आजमगढ़ में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका देते हुए पूर्व विधायक प्रसपा के बड़े नेता रामदर्शन यादव ने सपा व प्रसपा पर आरोप लगाते पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए
बताते चले कि रामदर्शन यादव काफी लंबे समय से समाजवादी पार्टी से जुड़े थे बाद में उन्होंने शिवपाल यादव के साथ होकर बड़े पद पर प्रसपा की कमान संभाली थी साथ ही पूर्व में वो समाजवादी पार्टी के काफी बड़े नेता रह चुके हैं जो लंबे समय तक सपा0के जिलाध्यक्ष के पद पर भी रहे और विधायक भी रहे लेकिन सूत्रों की माने तो बीते दिनों समाजवादी पार्टी प्रसपा की अंतरकलह के कारण राम दर्शन यादव को विधानसभा चुनाव में मुबारकपुर विधानसभा से टिकट नहीं किया गया जिससे वह लंबे समय से नाराज चल रहे थे और नाराज होकर रामदर्शन यादव ने आखिरकार प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की अगुवाई में भाजपा का दामन थाम लिया।
उन्होंने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी में धोखा दिया गया जिस विश्वास के साथ वह समाजवादी पार्टी से जुड़े रहे, पार्टी अब उस विश्वास के लायक नहीं रही इसलिए उन्होंने पार्टी को छोड़कर बीजेपी का हाथ थाम लिया है और बीजेपी के लिए सच्चे साथी के सर आगे काम करते रहेंगे।