Breaking News

लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटा ‘इंडिया’ अलायंस, मीटिंग में बनी ये रणनीति

मुंबई, (हि.स.)। मुंबई में ‘इंडिया’ अलायंस की आयोजित तीसरी बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारी पर चर्चा की गई। इस चर्चा में सभी दलों को एक साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ने का फार्मूला पास किया गया। इस फार्मूले के तहत ‘इंडिया’ अलायंस में शामिल सभी दलों को 30 सितंबर तक लोकसभा के लिए सीटों के बंटवारे के निर्णय को अंतिम रूप देने के लिए कहा गया है।

जानकारी के अनुसार, मुंबई में गुरुवार को ‘इंडिया’ अलायंस के 28 दलों की औपचारिक बैठक हुई। इस बैठक में तय किया गया कि सभी राज्यों में ‘इंडिया’ अलायंस के राज्यवार समिति का गठन अतिशीघ्र किया जाएगा। साथ ही सभी राज्यों में लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सामने ‘इंडिया’ अलायंस का एक ही उम्मीदवार दिया जाए। इस उम्मीदवार को तय करने के लिए सभी राज्यों में ‘इंडिया’ अलायंस के राज्य समिति का गठन 30 सितंबर से पहले किए जाने का फैसला किया गया है।

महाराष्ट्र कांग्रेस कमेटी ने राहुल गांधी के माहीम से लेकर दादर स्थित तिलक भवन तक रोड शो की अनुमति पुलिस से मांगी है। लेकिन पुलिस ने खबर लिखे जाने तक यह अनुमति नहीं दी है। इससे कांग्रेस पार्टी में असंतोष व्याप्त है।

Check Also

Saif Ali Khan Attack Case:  अलग-अलग नाम बताकर पुलिस को गुमराह कर रहा आरोपी, क्या इस देश से है कोई कनेक्शन?

मुंबई। एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने वाले शख्स को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार …