यूपी में एक और सार्वजनिक जगह पर नमाज विवादों में आ गई है। लुलु मॉल के बाद चारबाग रेलवे स्टेशन पर एक नमाजी का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो के बाद हंगामा शुरू हो गया। हिन्दू महासभा अब इसके विरोध में प्रदर्शन करने जा रहा है।
शुक्रवार को चारबाग स्टेशन से एक वीडियो वायरल हुआ। इसमे एक व्यक्ति नमाज पढ़ता दिख रहा है। जांच से पता चला कि वीडियो प्लेटफार्म नंबर तीन का है। हिन्दू महासभा के संयोजक शिशिर चतुर्वेदी ने वीडियो पर कड़ा विरोध जताते हुए जीआरपी के डिप्टी एसपी से टेलीफोन पर बातचीत की।
लूलू मॉल के बाद अब लखनऊ चारबाग़ स्टेशन पर नमाज़ पढ़ने का #Video वायरल
जनता ने किया विरोध तो हुई कहा सुनी#यूपी में सार्वजनिक स्थान पर किसी भी तरह की धार्मिक प्रार्थना की नहीं है अनुमति pic.twitter.com/5oYiumAdC4
— Kreately.in (@KreatelyMedia) July 16, 2022
शिशिर ने कहा, ‘प्रशासन की लापरवाही से सरकार की गाइडलाइंस का उल्लंघन एक समुदाय लगातार कर रहा है। स्पष्ट निर्देश है कि खुले में सार्वजनिक जगहों पर पूजापाठ या नमाज नहीं होगी। बावजूद इसके लखनऊ में लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने सीओ जीआरपी संजीव कुमार सिन्हा को ज्ञापन दिया।
उन्होंने मांग की है की नमाज पढ़ने वाले के खिलाफ करवाई हो। स्टेशन के पास बनी सालों पुरानी खम्मन पीर मजार बांग्लादेशी घुसपैठियों का अड्डा है। यहां से संदिग्ध गतिविधियां होती हैं। अवैध स्टैंड संचालित किए जा रहे हैं। बांग्लादेश अवैध रूप से ट्रेनों और स्टेशन पर वेंडिंग कर रहे हैं। उन्होंने मजार को हटाने की मांग रखी है। सीओ का कहना है की मजार का मामला रेलवे से जुड़ा है। जितना उनके अधिकार क्षेत्र में है उतनी करवाई करेंगे।
हिंदू महासभा ने सीओ जीआरपी को दिया ज्ञापन
दोपहर दो बजे तक हिंदू महासभा के कार्यकर्ता चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचे। हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने सीओ जीआरपी संजीव कुमार सिन्हा को ज्ञापन दिया। उन्होंने मांग की है की नमाज पढ़ने वाले के खिलाफ करवाई हो।
शिशिर ने कहा, “स्टेशन के पास बनी सालों पुरानी खम्मन पीर मजार बांग्लादेशी घुसपैठियों का अड्डा है। यहां से संदिग्ध गतिविधियां होती हैं। अवैध स्टैंड संचालित किए जा रहे हैं। बांग्लादेश अवैध रूप से ट्रेनों और स्टेशन पर वेंडिंग कर रहे हैं। उन्होंने मजार को हटाने की मांग रखी है।” सीओ का कहना है की मजार का मामला रेलवे से जुड़ा है। जितना उनके अधिकार क्षेत्र में है उतनी करवाई करेंगे।
रेलवे ट्रैक के बीच मजार का मुद्दा उठाएंगे
शिशिर का कहना है कि चारबाग स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक के बीच कई साल पहले जमीन कब्जा करके मजार बनाई गई है। यह रेलवे की जमीन पर है। यहां लोग बिना प्लेटफार्म टिकट लिए जाते हैं। इसकी वजह से रेलवे की सुरक्षा में कभी भी सेंध लग सकती है। उनका कहना है कि वो इस गंभीर मुद्दे को भी उठाएंगे और मजार को हटाने की मांग करेंगे।