Breaking News

लाटरी के नाम पर ठगी करने वाला मुरादाबाद का शोएब गिरफ्तार, 10.70 लाख के नकली नोट बरामद

आगरा,  (हि.स.)। पुलिस कमिश्नरेट आगरा के थाना हरी पर्वत पुलिस टीम ने दो दिन पूर्व 10.70 लाख के नकली नोटों से लाटरी के नाम पर ठगने वाले को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित के पास से नकली नोटों की गड्डियां सहित अन्य सामान बरामद हुआ है।

प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार ने बताया कि एक सूचना मिली कि मंगलवार को एक संदिग्ध युवक वाल्मीकि बस्ती से पालीवाल पार्क के पास राह चलते लोगों से फर्जी नोटों से लॉटरी के नाम पर ठगी कर रहा है। इस सूचना पर वह तत्काल टीम के साथ मौके पर पहुंच और युवक को गिरफ्तार कर लिया।

पकड़े गए आरोपित की पहचान मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र के जयंतीपुर रोड टीचर्स कॉलोनी निवासी मोहम्मद शोएब के रूप में हुई थी। तलाशी के दौरान उसके पास से दो हजार रुपये के नकली नोटों की तीन गड्डी, दो सौ की आठ, पांच सौ की छह गड्डी और सौ की एक गड्डी के साथ लॉटरी पर्चा बरामद हुआ था।

पूछताछ में अभियुक्त ने अपना गुनाह स्वीकारा कि उसने स्वीकारा कि चिन्हित कॉलोनियों में जाकर लॉटरी लगाने के नाम पर नकली नोटों से लोगों को ठगता है। लोगों को डिब्बे में रखी हुई गड्डियों को दिखाकर झांसे में फंसा लेता है। लॉटरी के नाम पर रुपये लेकर चालाकी से नकली नोटों को लोगों को देकर चकमा देते हुए निकल जाता है। अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Check Also

1win Promo Code & Bonuses How To Be Able To Get And Use Within Bangladesh