Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / लता मंगेशकर एवं श्रीदेवी की स्मृति में लखनऊ में इस तारीख को होगा समारोह, पढ़ें पूरी खबर

लता मंगेशकर एवं श्रीदेवी की स्मृति में लखनऊ में इस तारीख को होगा समारोह, पढ़ें पूरी खबर

लखनऊ (हि.स.)। स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर एवं फिल्म अभिनेत्री श्रीदेवी की स्मृति में 24 जून को लखनऊ में समारोह ‘तुम मुझे यूं न भूला पाओगे’ का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर अपने-अपने क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए शहर की विभूतियों को सम्मानित भी किया जाएगा। यह जानकारी आयोजक संस्था ‘उड़ान’ की अध्यक्ष सरिता सिंह ने दी।

उन्होंने बताया कि इस मौके पर सम्मानित होने वालों में थियेटर एवं फिल्म अभिनेता डॉ. अनिल रस्तोगी, शास्त्रीय गायिका कंचन मीना, संगीतकार केवल कुमार व लोकगायिका कुसुम वर्मा सहित अन्य शामिल होंगे।

इसके अलावा ‘तुम मुझे यूं न भूला पाओगे-2’ कार्यक्रम के तहत लता मंगेशकर के गाए गीतों को जहां संस्था के कलाकार प्रस्तुत करेंगे, वहीं उनके गाए गीतों पर नृत्य की प्रस्तुतियां भी होंगी। उन्होंने बताया कि समारोह दोपहर दो बजे से उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी प्रेक्षागृह में किया जायेगा।

Check Also

Tata Group News: टाटा को मिल गया नया ‘रतन’

नई दिल्ली। नोएल टाटा को टाटा ट्रस्ट का नया चेयरमैन चुन लिया गया है। वह दिवंगत ...