सोशल मीडिया की दुनिया में जानवरों से जुड़े वीडियो जमकर देखे जाते हैं. इनमें ये कभी अपना प्यारा सा रूप दिखाते हैं तो कभी गुस्सैल होकर हर किसी को हैरान कर देते हैं. अभी एक ऐसा ही वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो एक लड़की और लंगूर से जुड़ा है. इसमें लड़की को लंगूर के साथ मस्ती करना भारी पड़ गया. फ्रेम में इसके बाद जो कुछ हुआ शायद ही किसी ने सोचा होगा.
वीडियो किसी जू का मालूम होता है. यहां एक लड़की अपने परिजनों के साथ पिंजरे बंद लंगूर के करीब पहुंचती है. वो उसके साथ खूब मस्ती करती है और इसी बीच उसके बहुत नजदीक पहुंच गई. तभी अचानक लंगूर ने मस्ती कर रही लड़की के बालों को पकड़ लिया और बुरी तरह झकझोरने लगा.
View this post on Instagram
वो इतनी ताकत से लड़की के बाल खींचता है कि वो चिल्लाकर मदद के लिए पुकारने लगी. कई सेकंड तक ऐसे चलता रहा और आखिर में उसके चंगुल से छूटने के बाद लड़की ने चैन की सांस ली.
ये वीडियो इंस्टाग्राम पर gieddee नाम के पेज पर भी अपलोड किया गया है. इसे अभी तक लाखों व्यूज और हजारों लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो नेटिजन को भी खासा पसंद आ रहा है.