लखीमपुर खीरी। मंगलवार को राजकीय आईटीआई राजापुर में आईटीआई उत्तीर्ण युवाओं को हुनर के आधार पर रोजगार के सुलभ अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रोजगार मेले (प्लेसमेंट) का आयोजन किया।
इस मेले में कई कम्पनियों एवं 175 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। मेले की अध्यक्षता राजकीय आईटीआई के प्रधानाचार्य वाईडी सिंह ने की। मेले में जिला सेवायोजन अधिकारी रोहित कुमार ने प्रतिभाग किया एवं मंच का संचालन संजीव कुमार सक्सेना द्वारा किया गया। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाली कम्पनियों के माध्यम से कुल 105 अभ्यार्थियों का चयन किया। रोजगार मेले में संस्थान के प्लेसमेंट प्रभारी शीलेन्द्र सिंह, वीरेन्द्र कुमार गौड, धर्मेन्द्र कुमार, विनोद कुमार कार्यदेशक एवं जिला सेवायोजन कार्यालय के अर्पण, राज कुमार वर्मा ने विशेष योगदान प्रदान किया।