लखनऊ के बिजनौर थाने के एक सिपाही से शनिवार देर रात डीजे पर तेज आवाज गाना बजाने को लेकर भाजपा नेता का विवाद हो गया। थाने पर सिपाही और युवा मोर्चा के नेता के बीच मारपीट का वीडियो वायरल होने पर समर्थकों ने जमकर हंगामा किया।
सिपाही पर थाने ले जाकर मारपीट करने का आरोप
भाजपा युवा मोर्चा के नेता गोलू लोधी की बिजनौर मलाही खेड़ा में रहते है। उनकी बिजनौर थाने के ठीक पीछे लोधी मार्केट में लोधी लोह भंडार के नाम से दुकान है।शनिवार रात गोलू लोधी दुकान पर साथी प्रमोद और नितिन के साथ दुकान पर बैठे थे। वहीं बगल में स्थित मोबाइल की दुकान पर तेज आवाज में गाने बज रहे थे। भाजपा नेता का आरोप है कि थाने के सिपाही शिवम चौधरी दो सिपाहियों के साथ आए और गाली देते हुए गाना बंद करा दिया। विरोध पर थाने ले गए जहां मारपीट की।
थाने का घेराव, अधिकारियों ने आश्वासन देकर कराया शांत
भाजपा नेता गोलू की पिटाई की सूचना पर क्षेत्रीय दुकानदार और पार्टी के कार्यकर्ता भी थाने पहुंच गए। व्यापारियों और परिजनों ने थाने का घेराव कर हंगामा शुरू कर दिया। पुलिसकर्मियों और क्षेत्रीय लोगों के बीच जमकर कहासुनी हुई। बवाल बढ़ता देख इंस्पेक्टर राजकुमार ने अधिकारियों को सूचना दी।
ACP कृष्णानगर ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई का आश्वसन देकर लोगों को शांत कराया।