Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / लखनऊ में बड़ा हादसा : दिलकुशा कॉलोनी में बारिश से गिरी दीवा, 9 की मौत; सोते वक्त हुआ हादसा

लखनऊ में बड़ा हादसा : दिलकुशा कॉलोनी में बारिश से गिरी दीवा, 9 की मौत; सोते वक्त हुआ हादसा

लखनऊ में भारी बारिश के बीच शुक्रवार तड़के 3 बजे बड़ा हादसा हुआ है। दिलकुशा कॉलोनी में निर्माणाधीन दीवार गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई। दो की हालत गंभीर बनी है, जिन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। DM सूर्यपाल गंगवार ने 9 लोगों की मौत की पुष्टि की है।

DM ने बताया कि निर्माणाधीन बांउड्रीवाल के पास लोग सोए थे। हादसे में 9 लोगों की मौत हुई है। रेस्क्यू देर रात ही पूरा कर लिया गया है। दो लोग गंभीर घायल हैं। उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में तीन बच्चे 18 साल से कम और कुछ महिलाएं और पुरुष हैं।

सेना के जवानों ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन
आर्मी कैंट के पास हादसा हुआ तो मौके पर रेस्क्यू के लिए आर्मी के जवान भी पहुंच गए। CM योगी हादसे में नजर बनाए हैं। DM और पुलिस अधिकारियों को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। CM ने मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपए की राहत राशि देने का ऐलान किया है। घायलों के बेहतर इलाज कराए जाने के सीएम ने निर्देश दिए हैं।

ईंट से बनाई थी दीवार
मजदूर सीमेंटेड ईंट को मिट्टी से जोड़कर दीवार बनाए थे। उसी के सहारे झोपड़ी बनाकर रहते थे। तीन दिनों से लखनऊ में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। सुबह 3 बजे के आसपास अचानक घटी इस घटना से मौके पर चीख पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने बताया कि भारी बारिश होने के चलते दीवार काफी कमजोर हो गई थी।

आसपास की मिट्टी धंसने से दीवार ढह गई। घटना होते ही सेना के जवान मौके पर आकर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गए। दबे लोगों को निकालकर हॉस्पिटल पहुंचाया। नौ लोगों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया, दो का इलाज चल रहा है।

मृतकों की डिटेल्स

  • पप्पू पुत्र घनश्याम, निवासी पटवारा-उल्दन झांसी, उम्र 40 वर्ष
  • मानभुवन देवी पत्नी पप्पू, निवासी पटवारा-उल्दन झांसी, उम्र 40 वर्ष
  • प्रदीप पुत्र पप्पू, निवासी पटवारा-उल्दन झांसी, उम्र 20 वर्ष
  • रेशमा पत्नी प्रदीप, निवासी पटवारा-उल्दन झांसी, उम्र 22 वर्ष
  • नैना उर्फ भारती पुत्री प्रदीप, निवासी पटवारा-उल्दन झांसी, उम्र 1 वर्ष
  • धर्मेंद्र, उम्र 24 वर्ष
  • वीबी चंदा पत्नी धर्मेंद्र, उम्र 20 वर्ष
  • 2 बच्चे

 

Check Also

UP Weather Forecast : बरेली में झमाझम बारिश…8वीं तक के स्कूल बंद, आज इन जिलों में अलर्ट, इस तारीख तक ऐसा ही रहेगा मौसम

यूपी में मौसम तेजी से करवट ले रहा है। बरेली में सुबह से झमाझम बारिश ...