Breaking News

लखनऊ में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

लखनऊ के पीजीआई इलाके में बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर अमित कुमार गौतम की गोली मारकर हत्या कर दी। अमित कुमार वृंदावन इलाके में ऑफिस बंद करके घर के लिए निकले थे। तभी बदमाशों ने गोली मार दी। जिससे अमित कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलने के पर डीसीपी पूर्वी हृदेश कुमार व अन्य पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। अमित कुमार निगोहा थाना क्षेत्र के टिकरा गांव के रहने वाले थे। बदमाशों ने अमित के सिर में गोली मारी है।

प्रॉपर्टी डीलर का काम करते थे
डीसीपी पूर्वी हृदेश कुमार ने बताया कि 7:30 बजे के करीब अमित कुमार गौतम नाम के युवक की पीजीआई थाना क्षेत्र के वृंदावन योजना में गोली मारकर हत्या कर दी गई। अमित कुमार गौतम प्रॉपर्टी डीलर का काम करते थे। वह अपना ऑफिस बंद कर वापस जा रहे थे। इस मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। घटना के खुलासे के लिए कई टीमों को लगाया गया है।

Check Also

प्रयागराज महाकुंभ में गूंजेगी सुमित्रा नंदन पंत, महादेवी वर्मा, हरिवंश राय बच्चन की आवाज

प्रयागराज महाकुंभ में देख सुन सकेंगे भारत के दिग्गज साहित्यकारों के वीडियो और ऑडियो प्रयागराज, …