Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / लखनऊ, बहराइच समेत कई हिस्सों में भूकंप के झटके, पढ़िए पूरी खबर

लखनऊ, बहराइच समेत कई हिस्सों में भूकंप के झटके, पढ़िए पूरी खबर

लखनऊ: यूपी के बहराइच में शनिवार अल सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.2 थी. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप का केंद्र राजधानी लखनऊ से 139 किलोमीटर दूर था. भूकंप की गहराई जमीन से 82 किमी नीचे थी. भूकंप में अभी तक किसी भी तरह के जानमाल का नुकसान होने की खबर नहीं है.

प्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार रात करीब 1:30 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटके लखनऊ, सीतापुर और बहराइच सहित कई जिलों में महसूस किए गए. उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में आए भूकंप की तीव्रता 4.9 रही. नेशनल सेंटर फॉर साइमोलॉजी (भूकंप विज्ञान) ने रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.2 मापी है.

भूकंप की तीव्रता 5.2 से किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ. हालांकि रात के समय जन्माष्टमी मना रहे लोग भूकंप के झटकों से थोड़ी देर के लिए सहम गए थे. प्रदेश में इससे पहले बीते 6 जनवरी की रात 11:59 बजे भूकंप आया था. इसमें अयोध्या, लखनऊ, गोरखपुर समेत यूपी के कई शहरों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.3 मापी गई थी.

प्रदेश के यह जिले हैं हाईरिस्क पर
सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बागपत, बिजनौर, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, रामपुर, मुरादाबाद, बुलंदशहर, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, पीलीभीत, सहारनपुर, लखीमपुर खीरी, बदायूं, बहराइच, गोंडा, मथुरा, अलीगढ़, बरेली, बस्ती, संतकबीरनगर, देवरिया और बलिया जिला भूकंप के हाईरिस्क में रहते हैं. यानी यहां सबसे ज्यादा खतरा है. वहीं सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, वाराणसी, जौनपुर, आजमगढ़, गोरखपुर, सुल्तानपुर, रायबरेली, अयोध्या, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, सीतापुर, हरदोई, कन्नौज, मैनपुरी, फिरोजाबाद, एटा, फर्रुखाबाद, मिर्जापुर। यह जोन-3 में हैं. इसके अलावा ललितपुर, झांसी, महोबा, बांदा, कौशांबी, प्रयागराज के अलावा आगरा, इटावा, औरैया, फतेहपुर, प्रतापगढ़ भूकंप के जोन-2 में है.

Check Also

UP Weather Forecast : बरेली में झमाझम बारिश…8वीं तक के स्कूल बंद, आज इन जिलों में अलर्ट, इस तारीख तक ऐसा ही रहेगा मौसम

यूपी में मौसम तेजी से करवट ले रहा है। बरेली में सुबह से झमाझम बारिश ...