Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / लखनऊ, प्रयागराज जाने के लिए यात्रियों को झेलनी होगी परेशानी, इस तारीख तक निरस्त रहेगी नौचंदी एक्सप्रेस

लखनऊ, प्रयागराज जाने के लिए यात्रियों को झेलनी होगी परेशानी, इस तारीख तक निरस्त रहेगी नौचंदी एक्सप्रेस

मेरठ से लखनऊ जाने के लिए आने वाले पांच दिनों तक यात्रियों को भारी दिक्कत उठानी पड़ेगी। लखनऊ को जाने वाली प्रमुख नौचंदी एक्सप्रेस 5 जून तक निरस्त रहेगी। मुरादाबाद, सहारनपुर रूट पर चल रहे निर्माण कार्य के कारण ट्रेन 5 जून तक निरस्त रहेगी। वहीं मेरठ, सहारनपुर से प्रयागराज जाने वाली नौचंदी 2 से 6 जून तक निरस्त रहेगी।

मेरठ की लाइफलाइन है नौचंदी
वेस्ट यूपी में नौचंदी एक्सप्रेस लखनऊ जाने के लिए प्रमुख एकमात्र ट्रेन है। रोजाना हजारों यात्री, अधिकारी, नेता नौचंदी से ही लखनऊ जाते हैं। एक तरह से इस ट्रेन को मेरठ की लाइफलाइन कहा जाता है। ट्रेन के निरस्त होने के कारण लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ेगी। यात्रियों को बस, गाड़ियों या फिर फ्लाइट से ही लखनऊ जाना होगा।

ये ट्रेने भी रहेंगी निरस्त
निर्माण कार्य के कारण नौचंदी के अलावा अन्य ट्रेनें भी निरस्त रहेंगी। इसमें मेरठ से लखनऊ जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस भी 2 जून तक निरस्त रहेगी। प्रयागराज से ऋषिकेश और मुरादाबाद, सहारनपुर पैसेंजर भी इस दौरान निरस्त रहेगी। वहीं खुर्जा पैसेंजर भी 5 जून तक निरस्त रहेगी।

Check Also

नेशन फर्स्ट के भाव से काम करें चार्टेड अकाउंटेंट, 10 साल में भारत बनेगा विकसित राष्ट्र : योगी

– सीएम योगी ने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन ...