Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / लखनऊ: कुत्ते ने एक और युवक को पर किया हमला, बेटे को बचाने में मां भी हुई चोटिल

लखनऊ: कुत्ते ने एक और युवक को पर किया हमला, बेटे को बचाने में मां भी हुई चोटिल

लखनऊ । प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर क्षेत्र में कुत्ते ने सोमवार को एक और युवक को अपना शिकार बनाए जाने का मामला सामने आया है। बेटे को बचाने के लिए पहुंची मां का पैर फिसलने पर गिरने से चोटिल हो गई। कुत्ते ने युवक के हाथ पर काटा है। सिविल अस्पताल में डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद युवक को छुट्टी दे दी है।

गोमतीनगर के विराम खंड-दो में रहने वाले प्रदीप मिश्रा का बेटा प्रांचल मिश्रा (20) ने बताया कि शनिवार की देर रात को खाना-पीना खाने के बाद मां के साथ घर के पास ही बने पार्क में टहल रहा था। वहां मौजूद एक लड़के के हाथ से कुत्ता रस्सी छुड़ाकर उस पर हमला बोल दिया। पीछे चल रही मां ने जब उसे बचाने के लिए दौड़ी तो पैर फिसलने से वह चोटिल हो गई। कुत्ते ने उसके हाथ में काट लिया। इस दौरान कुत्ता टहलाने वाले दोनों लड़के वहां से भाग निकले। उपचार के बाद युवक प्रांचल ने इस मामले में गोमतीनगर थाने में कुत्ते के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है।

उल्लेखनीय है कि कुत्ता द्वारा लोगों को शिकार करने का यह मामला पहला नहीं है। इससे पहले तीन सितम्बर को कृष्णा नगर में रहने वाले एक युवक को पालतू कुत्ते ने प्राइवेट पार्ट में काट लिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुत्ते के मालिक शिव शंकर पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है।

Check Also

Weather News : ठंड को लेकर मौसम विभाग ने दिया ताजा अपडेट, पहाड़ी क्षेत्र से आने वाली हवाओं का असर…

IMD भारतीय मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिम मानसून 25 सितंबर से वापस जाना शुरू ...