Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / लखनऊ की बड़ी खबर : उत्तराखण्ड के ग्राम सचिव राम विलास यादव के ठिकानों पर विजिलेंस ने मारा छापा

लखनऊ की बड़ी खबर : उत्तराखण्ड के ग्राम सचिव राम विलास यादव के ठिकानों पर विजिलेंस ने मारा छापा

लखनऊ । उत्तराखंड में वर्तमान ग्राम विकास विभाग में सचिव पद पर तैनात वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉ. राम विलास यादव के उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित आवास पर विजिलेंस ने छापा मारा है।

विजिलेंस टीम ने शनिवार सुबह लखनऊ के अलावा गाजीपुर और गाजियाबाद सहित कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। लखनऊ-सीतापुर रोड के पुरनिया स्थित दिलकश विहार रानी कोठी, गुड़म्बा, कुर्सी रोड स्थित जनता विद्यालय में विजिलेंस उत्तराखंड की छापेमारी की कार्रवाई जारी है।

सूत्रों के मुताबिक समाजवादी पार्टी के बेहद करीबी माने जाने वाले आईएएस अधिकारी राम विलास यादव वर्ष 2019 में उत्तराखंड आये थे। इससे पहले वे लखनऊ विकास प्राधिकरण के सचिव और एडिशनल डायरेक्टर मंडी परिषद रह चुके हैं।

सामाजिक कार्यकर्ता हेमंत कुमार मिश्रा की शिकायत पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में विजिलेंस उत्तराखंड ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। इसके बाद उन्हें कई बार पूछताछ के लिए बुलाया गया लेकिन उन्होंने कोई सहयोग नहीं किया। इसके बाद विजिलेंस ने कार्रवाई को और तेज कर दिया।

Check Also

नेशन फर्स्ट के भाव से काम करें चार्टेड अकाउंटेंट, 10 साल में भारत बनेगा विकसित राष्ट्र : योगी

– सीएम योगी ने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन ...