Breaking News
Home / ऑफबीट / रोंगटे खड़े करने वाला Video : देखें कैसे कार से अचानक निकलने लगी चिंगारियां और फिर..

रोंगटे खड़े करने वाला Video : देखें कैसे कार से अचानक निकलने लगी चिंगारियां और फिर..

इस वीडियो ने ये साबित कर दिया है कि सड़क पर जितना ज्यादा अलर्ट (Alert) रहकर चल सकते हैं वो कम है. हादसे कभी तबाही मचा देते हैं तो कभी जिंदगी भर का सबक दे जाते हैं. इन हादसों की संख्या बारिश के मौसम में बढ़ जाती है. इस वीडियो को देखकर आपके दिल की धड़कनें भी कुछ पल के लिए रुक सकती हैं. कुछ ही सेकेंड का ये वीडियो वाकई में काफी खतरनाक है.

कार की हुई ऐसी हालत

इस वीडियो में एक कार (Car) को बीच सड़क पर फिसलते हुए देखा जा सकता है. इस बात का अंदाजा किसी को भी नहीं होगा कि कुछ ही पलों के बाद इस कार में क्या होने वाला है. सड़क पर आगे क्या हुआ, ये जानने के लिए पहले आप भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) को जरूर देखें…

देखने से लग रहा है कि सड़क बारिश (Rain) की वजह से गीली है और स्लिपरी हो रही है. इसकी वजह से गाड़ी फिसलती है और उससे चिंगारियां निकलने लगती हैं. आपको बता दें कि कार के आगे के पहिए से ये खतरनाक चिंगारी (Sparking) निकल रही है. इस मंजर को देखकर बहुत से लोग हक्के-बक्के रह गए. वीडियो को देखकर कई लोग खुद को प्रतिक्रिया देने से नहीं रोक पाए. कुछ लोगों ने तो रोड सेफ्टी (Road Safety) को लेकर सलाह भी दी.

वायरल हुआ वीडियो

इस वीडियो को अब तक हजारों लोग (Social Media Users) देख चुके हैं. इतना ही नहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. कमेंट सेक्शन में भी लोग अलग-अलग रिएक्शन (Reaction) देते नजर आए. महज 13 सेकेंड के इस वीडियो ने लोगों को काफी खौफजदा भी कर दिया है.

Check Also

Weather News : ठंड को लेकर मौसम विभाग ने दिया ताजा अपडेट, पहाड़ी क्षेत्र से आने वाली हवाओं का असर…

IMD भारतीय मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिम मानसून 25 सितंबर से वापस जाना शुरू ...