यात्रियों को राहत देने के लिए लंबे समय बाद भारतीय रेलवे फिर से दो वर्ष पहले बंद की गई सुविधा को बहाल करने वाला है। रेल मंत्रालय ने लंबी दूरी की ट्रेनों में फिर से यात्रियों को कंबल और चादर देने का ऐलान किया है। गुरुवार 10 मार्च को इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया गया था। इस पर अमल करते हुए यह सुविधा सभी ट्रेनों के लिए शुरू की जाएगी। इससे पहले मार्च 2020 में महामारी आने के बाद यात्रियों को चादर, तकिया और कंबल देना बंद कर दिया था। चाहे कितना लंबा सफर करना हो, चादर, तकिये और कंबल का इंतजाम खुद करना होता था। ऐसे में उन्हें परेशानी भी होती थी। लेकिन अब रेलवे ने तत्काल प्रभाव से इस सुविधा को शुरू करने का फैसला किया है। यह सुविधा उत्तर प्रदेश सहित सभी राज्यों के लिए लागू होगी।
डिस्पोजेबल बेडरोल किट का आइडिया फेलबता दें कि रेलवे की ओर से एसी कोचों के लिए सभी ट्रेनों में चादर, कंबल और तकिया की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। गरीब रथ जैसी ट्रेनों में यह वैकल्पिक सुविधा है। अब कोरोना के मामलों में गिरावट को देखते हुए रेलवे ने इस सुविधा को बहाल करने का फैसला किया है।
Railways withdraws restriction on provision of linen, blankets and curtains inside trains with immediate effect.https://t.co/6luqA6Ri4r pic.twitter.com/fHOYoh8JLJ
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) March 10, 2022
2020 में जब यह सुविधा बंद हुई थी जब तो कुछ दिनों के लिए यात्रियों को डिस्पोजेबल बेडरोल किट मुहैया कराई गई, लेकिन यह ज्यादा दिनों तक नहीं चला। अब यह सुविधा दोबारा शुरू होने जा रही है। पूर्वोत्तर सहित सभी जोन मुख्यालय से बेडरोल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित कर दिया है।