Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / रेल यात्रा के दौरान इंटरनेट कनेक्टिविटी न होने के बाद भी इस एप से कर सकते हैं फ़ूड ऑर्डर

रेल यात्रा के दौरान इंटरनेट कनेक्टिविटी न होने के बाद भी इस एप से कर सकते हैं फ़ूड ऑर्डर

*रेल रेस्ट्रो टीम की एक कॉल पर 30 मिनट के अंदर चलती ट्रेन में देश के चुनिंदा रेस्टोरेंटों का मिल जाएगा लज़ीज़ व्यंजन*

*रेल रेस्ट्रो एप में सिर्फ़ मोबाइल व पीएनआर नंबर डालते ही टीम आपसे संपर्क कर चलती ट्रेन में डिलीवर कर देगी स्वादिष्ट व्यंजन*

Lucknow. सिर्फ एक कॉल और 30 मिनट के अंदर ही चलती ट्रेनों में आपकी सीटों पर देश के टॉप रेस्टोरेंटों का एक से बढ़कर एक लज़ीज़ व्यंजन पहुँच जाएगा। चाहें वह नॉर्थ इंडियन फ़ूड हो, साउथ इंडियन फ़ूड हो, राजस्थानी फ़ूड हो, बॉन्ग फ़ूड हो, बेबी मिल्क हो, चाइनीज़ फ़ूड हो, कॉन्टिनेंटल फ़ूड हो या फिर फ़ैट-लॉस डाइट हो। जी हाँ, यह ख़ास सुविधा भारतीय रेल अपने रेल यात्रियों को दे रही है।

 

दरअसल, रेल यात्रा के दौरान सबसे अधिक दिक़्क़त इंटरनेट कनेक्टिविटी की होती है। इसी से रेल यात्रियों को निजात दिलाने के लिए आईआरसीटीसी का ऑथराइज्ड फ़ूड डिलीवरी सर्विस पार्टनर रेल रेस्ट्रो अपने एप में एक ख़ास फ़ीचर्स दे रही है। वह यह कि अगर चलती ट्रेन में आपकी इंटरनेट कनेक्टिविटी चली भी जाती है, तब भी आप रेल रेस्ट्रो एप से खाना ऑर्डर कर सकते हैं। इसके लिए आपको एप में सिर्फ़ मोबाइल नंबर और पीएनआर नंबर डालना होगा। रेल रेस्ट्रो के संस्थापक एवं निदेशक मनीष चंद्रा ने बताया कि जैसे ही रेल यात्री रेल रेस्ट्रो एप में अपना मोबाइल नंबर और पीएनआर नंबर दर्ज करेंगे, वैसे ही उनके पास यात्री की डिटेल्स आ जाएगी। चूँकि, एप से खाना ऑर्डर करने के लिए इंटरनेट कनेक्टिविटी की ज़रूरत पड़ती है, लेकिन एप में ख़ास फ़ीचर्स होने की वजह से यात्रियों को बिना इंटरनेट कनेक्टिविटी के भी चलती ट्रेनों में उनकी सीटों पर उन्हें स्वच्छता के साथ स्वादिष्ट व पौष्टिक भोजन मिल जाएगा।

उन्होंने आगे बताया कि रेल रेस्ट्रो की टीम के पास यात्रियों की डिटेल्स आ जाने के बाद टीम उन्हें कॉल कर उनके मनमुताबिक खाने के ऑर्डर की लिस्ट तैयार कर चलती ट्रेन में उनकी सीटों पर 30 मिनट के अंदर पहुँचा देती है। यह सुविधा होने से यात्रियों को इंटरनेट कनेक्टिविटी की समस्या से भी छुटकारा मिल जाएगा।

रेल रेस्ट्रो एप से देख सकते हैं पीएनआर स्टेटस रेल रेस्ट्रो के जरिए आप अपनी यात्रा के दौरान खाना तो ऑर्डर कर ही सकते हैं, इसके अलावा यह एप रेल यात्रियों को और भी कई सुविधाएं प्रदान करता है। इसके जरिए आप अपना पीएनआर स्टेटस, रनिंग ट्रेन आदि की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

रेल रेस्ट्रो 30 लाख से अधिक रेल यात्रियों को डिलीवर कर चुका है फूड रेल रेस्ट्रो देशभर के रेलवे स्टेशनों पर विभिन्न प्रकार के व्यंजन डिलीवर कर रहा है। कंपनी के मुताबिक अब तक 30 लाख से अधिक रेल यात्रियों को उनके मनमुताबिक खाना यात्रा के दौरान डिलीवर किया जा चुका है। साथ ही अब तक 50 लाख मील्स रेल यात्रियों को उनके सीट पर ही पहुंचाए जा चुके हैं।

Check Also

नेशन फर्स्ट के भाव से काम करें चार्टेड अकाउंटेंट, 10 साल में भारत बनेगा विकसित राष्ट्र : योगी

– सीएम योगी ने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन ...