Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / रेलवे केन्द्रीय चिकित्सालय में ‘उम्मीद’ कार्ड के लिए कराएं रजिस्ट्रेशन, पढ़े पूरी डिटेल

रेलवे केन्द्रीय चिकित्सालय में ‘उम्मीद’ कार्ड के लिए कराएं रजिस्ट्रेशन, पढ़े पूरी डिटेल

–सेवानिवृत्त एवं कार्यरत कर्मचारी करवा सकते हैं अपना रजिस्ट्रेशन

प्रयागराज । उत्तर मध्य रेलवे केन्द्रीय चिकित्सालय, प्रयागराज में रेल कर्मचारियों (सेवानिवृत्त एवं कार्यरत कर्मचारियों) के लिये गत 11 मई से यूएमआईडी कार्ड बनाने के लिए कैम्प संचालित है। सभी सेवानिवृत्त एवं कार्यरत कर्मचारी सुबह 8.30 से शाम 4.30 बजे तक अपना कार्ड बनाने के लिए रजिस्ट्रेशन करा लें।

उक्त जानकारी वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी अमित मालवीय ने बुधवार को दी। उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन कराने के लिए वांछित प्रपत्र अवश्य साथ में लायें। जिसमें कर्मचारी और सभी आश्रितों की फोटो, कर्मचारी का हस्ताक्षर, कर्मचारी का आधार कार्ड एवं पैन कार्ड, कर्मचारी की मेडिकल आईडी कार्ड, मेडिकल कार्ड न होने पर ऑफिस से प्रमाणित पास-घोषणा पत्र एवं सभी आश्रितों का आधार कार्ड होना अनिवार्य है।

उन्होंने आगे बताया कि सेवानिवृत्त कर्मचारी के उम्मीद कार्ड बनने हेतु आवश्यक प्रपत्रों पीपीओ (नया) की प्रति, रिटायर्ड कर्मचारी का हस्ताक्षर, लेटेस्ट पेंशन स्लिप (बैंक से जनरेटेड), रिटायर्ड कर्मचारी एवं आश्रितों का आधार कार्ड व पैन कार्ड, मेडिकल कार्ड तथा रिटायर्ड कर्मचारी एवं आश्रितों की फोटो होनी चाहिए।

Check Also

तीन राज्यों में की प्रचंड जीत, जानिए क्या रही बीजेपी की जीत की मुख्य वजह

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर से इतिहास रच दिया है। मध्य प्रदेश ...