लखनऊ: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने तीखा प्रहार किया है. राहुल पर मायावती की नाराजगी उनके बयान से साफ नजर आ रही है. मायावती ने कहा है कि कांग्रेस की जातिवादी भावना साफ दिखती है. राहुल के बयान में जातिवादी मानसिकता है. कांग्रेस अपने बिखरे घर को संभाल नहीं पा रही है, बसपा पर आरोप लगा रहे हैं.
गौरतलब है कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक दिन पहले ही बयान दिया है कि विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए उन्होंने कई बार बसपा अध्यक्ष मायावती से संपर्क साधा लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. उन्होंने उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ा ही नहीं बल्कि भाजपा का साथ दिया क्योंकि उन्हें सीबीआई और ईडी का डर सता रहा है. राहुल के इसी बयान का मायावती ने खंडन करते हुए पलटवार किया है.