Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / राष्ट्रपति दौरा : 40 डाक्टर और 62 कर्मी स्वास्थ्य विभाग की संभालेंगे कमान

राष्ट्रपति दौरा : 40 डाक्टर और 62 कर्मी स्वास्थ्य विभाग की संभालेंगे कमान

– सीएमओ को बनाया गया नोडल अधिकारी, फ्लीट में रहेंगे चार डाक्टर

कानपुर । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिवसीय दौरे पर अपने गृह जनपद कानपुर देहात आ रहे हैं। उनके कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शिरकत करेंगे। राष्ट्रपति के दौरे को लेकर प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग सहित सभी विभागों के आलाधिकारी तैयारियों में जुटे हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य संबंधित व्यवस्थाओं का जो खाका खीचा है उसके मुताबिक 40 डाक्टर और 62 कर्मी स्वास्थ्य विभाग की कमान संभालेंगे।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन जून को दो दिवसीय दौरे पर कानपुर आ रहे हैं। पहले दिन वह कानपुर से विमान के जरिये कानपुर देहात स्थित अपने पैतृक गांव परौंख जाएंगे और कार्यक्रम में भाग लेंगे। परौंख के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित केन्द्र और प्रदेश के तमाम मंत्री मौजूद रहेंगे। वीवीआईपी इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य संबंधी किसी प्रकार की समस्या न आये इसके लिए तैयारियों का खाका खींच लिया गया है।

जिलाधिकारी नेहा जैन ने बताया कि राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है। 40 डाक्टरों और 62 स्वास्थ्य कर्मियों को अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है। सीएमओ डा.ए.के सिंह को प्रमुख नोडल की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

साथ ही एसीएमओ डा. एस.एल वर्मा को कोविड प्रोटोकाल, डा.जी.एस चौहान को राष्ट्रपति के सेफ हाउस, डा.राज किशोर को एबुंलेंस फ्लीट, डा.आशीष बाजपेई को प्रधानमंत्री के सेफ हाउस, डा.ए.पी वर्मा को राज्यपाल के सेफ हाउस व डा.शिवम तिवारी को मुख्यमंत्री के सेफ हाउस का नोडल बना गया है। डा.मोहन झा को एबुलेंस व्यवस्था का तथा आरटीपीसीआर जांच व हेल्प डेस्क के लिए डा. यतेंद्र शर्मा को नोडल बनाया गया है।

इनको भी मिली जिम्मेदारी

बताया कि जिला अस्पताल में सेफ वार्ड बनाया गया है। इसकी जिम्मेदारी सात कर्मियों के साथ सीएमएस डा.वंदना सिंह संभालेंगी। झींझक सीएचसी में सेफ वार्ड के लिए डा.जेपी सिंह, डा.शिरोमणि सिंह, डा.सुनीता मौजूद रहेंगे। वासपुर में डा. आकाश कुमार सिंह, डा. केदारनाथ वर्मा, डा. अनुराधा तिवारी जिम्मेदारी को संभालेंगी। इन सभी डाक्टरों के साथ सात-सात स्वास्थ्य कर्मी भी मौजूद रहेंगे।

Check Also

नेशन फर्स्ट के भाव से काम करें चार्टेड अकाउंटेंट, 10 साल में भारत बनेगा विकसित राष्ट्र : योगी

– सीएम योगी ने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन ...