Rajasthan Weather Update: मौसम विभाग ने बुधवार को प्रदेश के 14 जिलों (Heat wave Alert in 14 districts) में लू को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. मंगलवार को बाड़मेर जिले में 46.2 डिग्री सेल्सियस सर्वाधिक तापमान दर्ज किया गया.
जयपुर. प्रदेश में भीषण गर्मी जनजीवन को काफी ज्यादा प्रभावित (Rajasthan Weather Update) कर रही है. राजधानी जयपुर का तापमान 44 डिग्री के पार पहुंच गया है. भीषण गर्मी ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है. मंगलवार को बाड़मेर प्रदेश में सबसे गर्म रहा. बीते दिन बाड़मेर का अधिकतम तापमान 46.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. दिनोंदिन प्रदेश में सूरज की तपिश का असर लगातार बढ़ रहा है. जयपुर समेत ज्यादातर जिलों में तापमान में वृद्धि के साथ ही लू का प्रकोप बढ़ रहा है. मौसम विभाग ने बुधवार को प्रदेश के 14 जिलों में लू चलने के आसार जताते हुए येलो अलर्ट जारी (Heat wave Alert in 14 districts) किया है. प्रदेश में फिलहाल मौसम शुष्क रहेगा.
बीते 24 घंटे में मंगलवार को प्रदेश में पारा 46 डिग्री तक पहुंच गया था. जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक बुधवार को 14 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. बेहद गर्म हीटवेव चलने की भी चेतावनी दी गई है. फिलहाल प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर जारी रहेगा. इस बीच आमजन को गर्मी से खास ध्यान रखने के लिए अलर्ट जारी किया गया है ताकि लू की चपेट में आने से बचा जा सके. पेय पदार्थों के सेवन के साथ ही बुजुर्ग और छोटे बच्चों को दोपहर के समय घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह भी दी गई है.
अधिकतम तापमान- प्रदेश के अधिकतम तापमान (Maximum Temperature of Rajasthan) की बात की जाए तो अजमेर में 43.7 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 43.9, वनस्थली में 45.1, अलवर में 41.8, जयपुर में 44.2, पिलानी में 45.8, सीकर में 43.4, कोटा में 44.8 , बूंदी में 44, चित्तौड़गढ़ में 44.5, डबोक में 42.8, बाड़मेर में 46.2, पाली में 45.4, जैसलमेर में 45.3, जोधपुर में 45.2, फलौदी में 45.8, बीकानेर में 45.6, चूरू में 45.3, श्रीगंगानगर में 45.3, धौलपुर में 41.7, नागौर में 45.1, टोंक में 42.1, बारां में 44.4, डूंगरपुर में 45.4, हनुमानगढ़ में 44.2, जालौर में 46.3, सिरोही में 44.5, सवाई माधोपुर में 43.4, करौली में 43.2, और बांसवाड़ा में 46 डिग्री सेल्सियस का अधिकतम तापमान (Maximum Temperature of Rajasthan) दर्ज किया गया है.
इन जिलों में येलो अलर्ट- मौसम विभाग ने बुधवार को कोटा, झुंझुनू, अलवर, भरतपुर, बारां, बूंदी, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, बाड़मेर, जोधपुर, जैसलमेर, जालौर, पाली और नागौर जिले में हीटवेव चलने की संभावना जताई है. साथ ही साथ 4 जिलों में ज्यादा हीटवेव की चेतावनी भी दी गई है. वहीं बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिले में सीवियर हीटवेव चलने की संभावनाए जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.