चुनाव आयोग ने बिहार की 9 रजिस्टर्ड गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को निष्क्रिय घोषित कर दिया है। आयोग ने 253 पंजीकृत गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को निष्क्रिय घोषित किया है। इनमें बिहार सहित सात राज्यों दिल्ली, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश की पार्टियां शामिल हैं। अब ये राजनीतिक दल प्रतीक आवंटन नियम 1968 के तहत राजनीतिक दलों को मिलने वाली सुविधा का लाभ नहीं ले पाएंगे। बिहार में इन दलों ने जारी नोटिस व पत्रों का कोई जवाब नहीं दिया था।
इन पर हुई कार्रवाई
एआईएमएस पार्टी, अखंड झारखंड पीपुल्स फ्रंट, अखिल भारतीय अत्यंत पिछड़ा संघर्ष पार्टी, अखिल भारतीय देशभक्त मोर्चा, अति पिछड़ा पार्टी, भारत मंगलम परिषद, भारतीय उत्तम सेना, भारतीय राजनीतिक विकल्प पार्टी और दलित समाज पार्टी।