Breaking News

राजकीय आईटीआई में रोजगार मेले का आयोजन 21 जून को, इच्छुक अभ्यर्थी पढ़ें पूरी डिटेल

लखनऊ  (हि.स.)। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अलीगंज, लखनऊ में 21 जून को रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है। इसमें 28 प्रतिष्ठित कम्पनियों के आने की सम्भावना है।

ट्रेनिंग काउंसिलिंग एण्ड प्लेसमेन्ट ऑफिसर एमए खां ने बताया कि हाईस्कूल, इंटरमीडियट, आईटीआई के अलावा कौशल विकास केवल स्नातक और डिप्लोमा पास अभ्यर्थी विभिन्न कम्पनियों में नौकरी के पात्र होंगे। अभ्यर्थी की सीमा 18 से 40 वर्ष और वेतन नौ से 18 हजार रुपये प्रति माह, पीएफ, ईएसआईसी कैन्टीन एवं अन्य सुविधाएं कम्पनी द्वारा दिया जायेगा। मेले में पुरूष एवं महिला अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते है। कम्पनियों द्वारा कुल लगभग 4063 पदों पर चयन किया जायेगा।

इच्छुक अभ्यर्थी 21 जून को अपने बायोडाटा और शैक्षिक प्रमाण पत्रों के साथ सुबह10 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के परिसर में उपस्थित होकर सेवायोजित हो सकते है।

Check Also

कांग्रेस नेता सतेज पाटिल ने किया छत्रपति की बहू का अपमान, जमकर हो रही आलोचना

Maharashtra Assembly Election 2024: कांग्रेस विधायक सतेज पाटिल ने विधानसभा चुनाव न लड़ने का फैसला करने …