Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीन दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को पहुंचेंगे लखनऊ, जानें पूरा कार्यक्रम

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीन दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को पहुंचेंगे लखनऊ, जानें पूरा कार्यक्रम

लखनऊ (हि.स.)। देश के रक्षा मंत्री व लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह तीन दिवसीए दौरे पर 16 जून को अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचेंगे। राजनाथ सिंह शुक्रवार को अपराह्न 4:20 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से सीधे वह नदवा कॉलेज हसनगंज के लिए प्रस्थान करेंगे।

नदवा विद्यालय के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मनकामेश्वर मंदिर पहुंचकर दर्शन पूजन करेंगे। इसके उपरांत शाम 6:20 बजे अटल कन्वेंशन सेंटर के निकट, चौक स्थित हनुमान मंदिर में भी दर्शन पूजन करेंगे। वहां से आवास 5-ए कालिदास मार्ग के लिए रवाना होंगें।

भाजपा के महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीन दिवसीय दौरे पर लखनऊ आ रहे हैं। रक्षामंत्री शनिवार को पूर्वाह्न 10:30 बजे सूर्या क्लब, कैंट में आत्मनिर्भर भारत पर आयोजित सेमिनार में शामिल होंगे। इसके उपरांत 5ए कालिदास मार्ग आवास पहुंचेंगे।

अगले दिन 18 जून रविवार को पूर्वाह्न 11.30 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान गोमती नगर के लिए रवाना होंगे। जहां ध्येय फाउंडेशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम के बाद पांच-ए कालिदास मार्ग आवास पर जाएंगे। अपराह्न चार बजे आईआईएम फ्लाई ओवर, मुंशी पुलिया फ्लाईओवर, खुर्रम नगर स्थित मुंशी पुलिया फ्लाईओवर के निर्माण कार्य की प्रगति देखेंगे। इसके उपरांत अपराह्न 5:00 बजे गोमती नगर रेलवे स्टेशन में चल रहे निर्माण कार्य की प्रगति को देखने जाएंगे। यहीं से सीधे एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। 5:30 बजे दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

Check Also

Tata Group News: टाटा को मिल गया नया ‘रतन’

नई दिल्ली। नोएल टाटा को टाटा ट्रस्ट का नया चेयरमैन चुन लिया गया है। वह दिवंगत ...