Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / यूपी : लखनऊ, बाराबंकी समेत कई जिलों में JSV के ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा

यूपी : लखनऊ, बाराबंकी समेत कई जिलों में JSV के ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा

यूपी में गुरुवार को लखनऊ, बाराबंकी समेत कई जिलों में JSV के ठिकानों पर इनकम टैक्स की टीम ने छापा मारा। छापेमारी के दौरान कार कंपनियों की डीलरशिप संचालित करने वालों से लाखों रुपए की नकदी, जेवरात, संपत्तियों के दस्तावेज और इलेक्ट्रानिक उपकरण बरामद किए। टीम ने गोरखपुर के गैलेंट ग्रुप से जमीन के बदले बड़ी संख्या में नगदी लेने के सुराग मिलने के बाद JSV ग्रुप के ठिकानों को खंगाला।

जानकारी के मुताबिक, JSV ग्रुप के अलावा बाराबंकी में एक और कारोबारी हबीबुल्लाह का भी नाम सामने आया है। जिसने बीते कुछ सालों के दौरान जमीन के कारोबार में करोड़ों रुपए कमाए हैं। इसका संबंध भी गैलेंट ग्रुप से बताया जा रहा है। फिलहाल आयकर विभाग के अधिकारी JSV ग्रुप के ठिकानों से हुई बरामदगी की जानकारी साझा नहीं कर रहे हैं। छापे की कार्रवाई शुक्रवार को भी जारी रहने का अनुमान है।

JSV ग्रुप को जमीन के बदले करोड़ों का भुगतान किया

जेएसवी ग्रुप का संचालन बाराबंकी निवासी जयशंकर वर्मा और उनके दोनों बेटे करते हैं। इस ग्रुप के लखनऊ और बाराबंकी में कई प्रतिष्ठान और आवास हैं। साथ ही, प्लाईवुड समेत कई अन्य कारोबार में भी हाल ही में शुरू हुआ था।

अप्रैल महीने के अंतिम सप्ताह में गोरखपुर के गैलेंट ग्रुप के पांच राज्यों में स्थित 50 से अधिक ठिकानों पर आयकर विभाग के छापों में JSV ग्रुप का नाम भी सामने आया था। गैलेंट ग्रुप के ठिकानों से मिले दस्तावेजों की पड़ताल में पता चला कि उसने JSV ग्रुप को जमीन के बदले करोड़ों रुपए नगद भुगतान किया है। इससे बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी अंजाम दी गई।

बाराबंकी में कारोबारी के घर व कार शोरूम पर सर्च ऑपरेशन जारी

आयकर विभाग की टीम बारांबकी में एक रियल स्टेट के कारोबारी के घर पर पिछले करीब 13 घंटों से छापेमारी कर रही है। वहीं, एक कार शोरूम पर भी आयकर विभाग की टीम ने देर रात तक दस्तावेज खंगाले। इस पूरी कार्रवाई को गैलेंट समूह पर हुई छापेमारी से जोड़कर देखा जा रहा है।

दरवाजे और खिड़कियों के बंद कर टीम ने की जांच

गुरुवार सुबह करीब आठ बजे शहर के बेगमगंज मोहल्ले में रियल स्टेट कारोबारी हबीबुल्ला के आवास पर लखनऊ से तीन गाड़ियों में आयकर विभाग के अधिकारी महिला एवं सुरक्षा कर्मियों के साथ पहुंचे। देखते ही देखते कई सदस्यीय टीम घर के अंदर पहुंच गई और सभी दरवाजे-खिड़कियां बंद कर जांच शुरू की।

अचानक टीम पहुंचने को लेकर मोहल्ले के लोग भी दंग रह गए। रात 9 बजे के बाद भी टीम हबीबुल्ला के आवास में छानबीन करती रही। इस दौरान आयकर विभाग के कुछ अधिकारी घर से एक-दो मिनट के लिए बाहर निकले, लेकिन बाद में फिर अंदर चले गए।

बाराबंकी के रियल स्टेट कारोबारी IT की रडार पर

छापेमारी के दौरान दिन में कई बार अधिकारियों की टीम आती-जाती रहीं, लेकिन किसी को भी जानकारी देने से इनकार कर दिया। इस बीच शहर के आलापुर स्थित JSV हुंडई के कार शोरूम पर भी आयकर विभाग की टीम ने दस्तावेज खंगाले। हालांकि शोरूम के सुरक्षा कर्मी व अन्य लोग इसको लेकर कोई जानकारी देने से बचते रहे। चर्चा है कि गोरखपुर के गैलेंट समूह के ठिकानों पर छापेमारी के बाद बाराबंकी के रियल स्टेट कारोबारी को रडार पर लिया गया है।

Check Also

सर्राफा बाजार में गिरावट से सस्ता हुआ सोना, लेकिन चांदी ने लगाई जोरदार …

नई दिल्ली । नवरात्रि के चौथे दिन रविवार को सोने की कीमत में मामूली गिरावट ...