भाजपा ने 2024 के आम चुनाव का खाका तैयार करना शुरू कर दिया है. इस क्रम में शीर्ष नेताओं और मंत्रियों की मेगा बैठक मंगलवार को दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में आयोजित की गई. सूत्रों ने कहा कि पार्टी ने अपने नेताओं और मंत्रियों को पिछले चुनाव के तुलना में ज्यादा सीटें जीतने पर फोकस करने के लिए कहा. भाजपा ने 2019 में 543 लोकसभा सीटों में से 303 पर जीत हासिल की थी. वहीं, विपक्ष ने 100 से ज्यादा सीटें जीती थीं, जिनमें से कांग्रेस को सबसे ज्यादा 53 सीटें मिली थीं.
‘संगठन है तो हम हैं’
विपक्ष को कम से कम सीटों के दायरे में समेटने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बैठक में मंत्रियों को नसीहत दी. सूत्रों के मुताबिक उन्होंने कहा कि संगठन है तो हम हैं. संगठन है तो सरकार है. संगठन को प्राथमिकता दें. संगठन में सभी का योगदान होना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी और कार्यकर्ताओं को सम्मान दें, उन्हें नजरअंदाज ने करें. शाह ने नेताओं और मंत्रियों से कहा कि लाभार्थियों से मिलें, उनका फीडबैक लें, उसे रियल टाइम में पार्टी को उपलब्ध कराएं. जिन मंत्रियों ने अपने प्रवास पूरे नहीं किये हैं, वे जल्द अपना प्रवास पूरा करें. शाह ने कहा कि पिछली बार से ज्यादा सीटें जीतनी हैं. पिछली बार 2019 में हारी हुई सीटों में से 30% सीटें जीती थीं. इस बार 2024 में हारी हुई सीटों में से 50% जीतनी है.
शाह ने मंत्रियों को दी नसीहत
सूत्रों ने कहा कि जेपी नड्डा और अमित शाह ने बैठक में प्रत्येक मंत्री को तीन से चार सीटों पर ध्यान केंद्रित करने का काम सौंपा. मंत्रियों को ‘सरल’ नामक एक पोर्टल में अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करने के लिए कहा गया है, जहां किसी को सामाजिक योजनाओं के लाभार्थियों सहित न्यूनतम विवरण भरना होता है. मंत्रियों को निर्वाचन क्षेत्रों में सरकारी योजनाओं की स्थिति भी लिखनी है – केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की कितनी योजनाओं का पालन किया जा रहा है.
पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए कहा
प्रत्येक सीट पर रणनीति उनकी जमीनी स्तर की जानकारी पर आधारित होगी और इसमें राज्य के चुनावों का विवरण भी शामिल होगा. मंत्रियों को जमीनी स्तर पर पार्टी संगठन को मजबूत करने में मदद करने के लिए भी कहा गया. सूत्रों ने कहा कि यह और अन्य फीडबैक पार्टी को बूथ मजबूत करने की उचित रणनीति तैयार करने में मदद करेगा.