Breaking News

यूपी में लखनऊ समेत कई जिलों में एनआईए का बड़ा एक्शन : पीएफआई से जुड़े कई संगठनों के ठिकानों पर छापेमारी जारी

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में लखनऊ समेत कई जिलों में एनआईए ने बड़ी कार्रवाई की है. एनआईए ने पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पीएफआई से जुड़े कई संगठनों के ठिकानों पर एनआईए ने छापेमारी की है. एनआईए सुबह तड़के 5 बजे लखनऊ के मदेयगंज इलाके में स्थित तीन घरों में एक साथ छापेमारी की. इसके अलावा हरदोई, सीतापुर, बाराबंकी और बहराइच में भी छापेमारी हुई है.

बीते दिनों देश भर में एनआईए ने छापेमारी कर कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी, जिसके बाद बुधवार सुबह 5 बजे एनआईए की कई टीम ने स्थानीय पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स के साथ लखनऊ में मदेयगंज के बड़ी पकरिया इलाके में तीन घरों में छापेमारी की. इस दौरान एनआईए ने कई लोगों को हिरासत में लिया है. सूत्रों के मुताबिक, यह छापेमारी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पीएफआई और उससे जुड़े अन्य संगठनों के लोगों के यहां हुई है. यह सभी पीएफआई पर प्रतिबंध लगने के बाद भी लगातार देश विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं. इसके अलावा एनआईए ने हरदोई, सीतापुर, बाराबंकी और बहराइच में भी छापेमारी की है.

सूत्रों के मुताबिक, एजेंसी यह छापेमारी केस नंबर 31/2022 के तहत कर रही है, जो पीएफआई व उससे जुड़े अन्य सगठनों के नेताओं और कैडरों की हिंसक और गैरकानूनी गतिविधियों में संलिप्तता से संबंधित है. आरोप है कि ये सभी पटना के फुलवारी शरीफ इलाके में हिंसक और गैरकानूनी गतिविधियों के उद्देश्य से हाल ही में इकट्ठे हुए थे.

Check Also

1win Promo Code & Bonuses How To Be Able To Get And Use Within Bangladesh