Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / यूपी में मौसम अपडेट : राज्य में जल्द सक्रिय होगा मानसून, पूर्वी-पश्चिमी के इन जिले में बारिश का अलर्ट

यूपी में मौसम अपडेट : राज्य में जल्द सक्रिय होगा मानसून, पूर्वी-पश्चिमी के इन जिले में बारिश का अलर्ट

यूपी में मानसून की एंट्री हो गई है। मंगलवार को लखनऊ और गाजियाबाद में मानसून की पहली बारिश हुई। इससे लोगों को गर्मी से कुछ हद तक राहत मिल गई है। हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक अच्छी बारिश होने का अभी कोई आसार नहीं है। मौसम विभाग ने यूपी के नौ जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। राजधानी के हजरतगंज, इंदिरानगर, चौक, तेलीबाग क्षेत्र में बारिश हुई है।

गाजियाबाद और नोएडा में मंगलवार सुबह साढ़े 10 बजे के आस-पास बारिश हुई। बारिश करीब आधा घंटे तक मूसलाधार हुई। लोगों को भारी गर्मी और उमस से राहत मिली। यह शुक्र रहा कि बारिश शुरू होने तक योग दिवस के सभी कार्यक्रम हो चुके थे, इसलिए कोई व्यवधान नहीं हुआ।

बारिश से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। तापमान 23 से 24 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर में मानसून 27 जून को पहुंच सकता है। इसलिए तब तक तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है।

प्री-मानसून बारिश के भी अनुमान हुए कम
मौसम को लेकर मौसम विभाग का अनुमान बार–बार फेल हो रहा है। एक सप्ताह पहले मौसम विभाग ने अनुमान जारी किया था कि 16 से 19 जून तक लखनऊ में प्री-मानसून बारिश होगी। चार दिन से लोग बारिश का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन बारिश नहीं हुई।

पूर्वी-पश्चिमी के नौ जिले में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने मंगलवार को बारिश का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी के नौ जिलों में अगले कुछ घंटे में बारिश हो सकता है। 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से लखनऊ के अलावा अमेठी, रायबरेली, फतेहपुर, चित्रकूट, कौशम्बी और बहराइच में हवा चलने का अनुमान है। इसके अलावा कुशीनगर, देवारिया, बलिया में हल्की बारिश हो सकती है।

Check Also

नेशन फर्स्ट के भाव से काम करें चार्टेड अकाउंटेंट, 10 साल में भारत बनेगा विकसित राष्ट्र : योगी

– सीएम योगी ने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन ...