यूपी में कोराना वायरस का प्रसार जारी है. गुरुवार सुबह 288 नए मरीज मिले. फाइनल रिपोर्ट दोपहर बाद आएगी.
लखनऊ: यूपी में कोराना वायरस का प्रसार जारी है. गुरुवार सुबह 288 नए मरीज पाए गए. वहीं फाइनल रिपोर्ट दोपहर बाद आएगी. सामाजिक कार्यकर्ता ममता त्रिपाठी ने शहर के निजी पांच अस्पतालों की जांच की मांग की है. आरोप है कि यहां नेपाली मरीज भर्ती कर मनमानी वसूली की जाती है. साथ ही उनको बंधक भी बना लिया जाता है.
बुधवार को 94 हजार 820 टेस्ट किए गए. इसमें कोरोना के 548 केस की पुष्टि हुई. सर्वाधिक केस लखनऊ और नोएडा में रिपोर्ट किए गए. इस दौरान 635 मरीज स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज किए गए. यूपी में देश में सर्वाधिक 11 करोड़ 71 लाख से अधिक टेस्ट किए गए.
यहां एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 53.2 लोगों की जांच की जा रही है. यह डब्ल्यूएचओ के मानक से अधिक हैं. केजीएमयू, एसजीपीजीआई, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब के अलावा गोरखपुर, झांसी व मेरठ में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट करने के निर्देश दिए गये हैं.