Breaking News

यूपी में बड़ा हादसा : बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार ट्रक खड़े ट्रक से टकराया, दो की मौत

जालौन  (हि.स.)। कुठौंद थाना क्षेत्र स्थित बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर बुधवार को एक खड़े ट्रक में पीछे से तेज रफ्तार आए ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल चालक और परिचालक को पुलिस ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने इनकी पहचान ट्रक चालक सौरभ कुमार और परिचालक देवेंद्र कुमार के रूप में की है। ये दोनों मध्य प्रदेश राज्य के निवाड़ी जिले के रहने वाले थे। पुलिस ने बताया कि यह हादसा बुधवार की सुबह का है। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे 220 किलोमीटर के पास एक ट्रक खड़ा हुआ था। तभी पीछे से आये तेज रफ्तार ट्रक ने खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पुलिस ने दोनों को अस्पताल भिजवाया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस शवों को पोस्टमार्टम भेजकर घटना के संबंध में परिवार को सूचना देकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Check Also

महाकुम्भ : 24 घंटे 20 स्पेशल ड्रोन कर रहे निगहबानी….एक क्लिक पर सामने आएगा 25 सेक्टरों में चल रहा काम

-एयरपोर्ट, रेलवे, बस स्टेशन, घाट, रोड, मंदिर, ब्रिज सभी पर पैनी नजर -संगम से लेकर …