Breaking News

यूपी में कहां से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे स्वामी प्रसाद मौर्य? इस सीट को लेकर कर दिया ऐलान

लखनऊ (हि.स.)। राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने रविवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी के दो उम्मीदवारों की घोषणा की। कुशीनगर लोकसभा क्षेत्र से स्वामी प्रसाद मौर्य खुद चुनाव लड़ेंगे, जबकि देवरिया सीट से उन्होंने एसएन चौहान को उम्मीदवार बनाया है।

मौर्य ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर यह जानकारी साझा की। मौर्य दो सीटों पर उम्मीदवार उतारने के बाद उत्साहित हैं और कुछ अन्य सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा करने की योजना भी बना रहे हैं।

इससे पहले मौर्य ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा दे देते हुए विधान परिषद की सदस्यता भी छोड़ दी थी।

Check Also

एक दूसरे से अनजान, फिर भी बेच रहे थे ड्रग्स…जानिए NCB की टीम तस्करों तक कैसे पहुंची?

मुंबई: मुंबई एनसीबी को ड्रग्स मामले में बड़ी कामयाबी मिली है. एनसीबी ने 31 जनवरी …