Breaking News

यूपी में एक डॉक्टर के पास मिली 21 एमबीबीएस की डिग्रियां, दो गिरफ्तार ..अब छापने वाले की तलाश जारी

-पुलिस कर रही फर्जी डिग्रियों की जांच, डिग्री छापने वाले की तलाश जारी

गोरखपुर । यूपी के गोरखपुर में एक डॉक्‍टर और उसके साथी के पास एमबीबीएस की 21 फर्जी डिग्रियां होने की जांच चल रही है। पुलिस टीम ने शिकोहाबाद और लखनऊ स्थित यूनिवर्सिटी में जाकर जांच पूरी कर ली है। इन दोनों यूनिवर्सिटी के नाम से जारी चार डिग्री फर्जी होने की पुष्टि हुई है। पुलिस अब अन्य सात यूनिवर्सिटी से संपर्क कर अन्य डिग्रियों की जांच में जुटी है। एमबीबीएस की 21 डिग्रियों की जांच के बाद पुलिस को आरोपियों के पास से मिलीं डी फार्मा की नौ डिग्रियों की जांच का काम शुरू करेगी। जांच पूरी होने के बाद पुलिस अपनी विवेचना में रिपोर्ट शामिल करेगी, ताकि साक्ष्यों के साथ चार्जशीट दाखिल की जा सके।

एमबीबीएस और बीफार्मा की फर्जी डिग्री बनाने के मामले में पुलिस ने 24 फरवरी को खोराबार पीएचसी पर संविदा पर तैनात विकास कॉलोनी निवासी डॉ. राजेश कुमार और इसके साथी पठान टोला निवासी सुशील चौधरी को गिरफ्तार किया था। उनके पास से एमबीबीएस की 21 और डी फार्मा की नौ डिग्री बरामद की गई थीं। जांच में पता चला था कि डॉक्टर व उसके साथी ने लखनऊ, मेरठ, मुरादाबाद, कर्नाटक, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़, शिकोहाबाद और छत्तीसगढ़ की यूनिवर्सिटी के नाम पर फर्जी डिग्री बनवाई है।
जानकारी के मुताबिक पकड़े गए डॉ. राजेश कुमार ने खुद के लिए भी राजीव गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस, कर्नाटक यूनिवर्सिटी के नाम से एमबीबीएस की डिग्री बनवाई थी। डॉक्टर के पास से इस यूनिवर्सिटी के नाम से तीन डिग्रियां मिली हैं।

इसके अलावा लखनऊ के आयुर्वेदिक और यूनानी तिब्बी चिकित्सा पद्धति बोर्ड की दो, ओपीजेएस यूनिवर्सिटी चुरू, राजस्थान की दो, उत्तर प्रदेश फार्मेसी कांउसिल की एक, आईके गुजराल, पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी की दो, जेएस विश्वविद्यालय सिकोहाबाद की चार, आयुष एंड हेल्थ साइंस यूनिवर्सिटी ऑफ छत्तीसगढ़ की एक, आईएफटीएम यूनिवर्सिटी मुरादाबाद की तीन और राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातक की एक फर्जी डिग्री मिली है। वहीं डॉ राजेश के साथी सुशील चौधरी के पास से आयुर्वेदिक तथा यूनानी तिब्बी चिकित्सा पद्धति बोर्ड, उत्तर प्रदेश बोर्ड की एक और चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी, मेरठ की एक फर्जी डिग्री मिली है। अब इन डिग्रियों की जांच की जा रही है।

डिग्री को फर्जी तरीके से छापने के आरोपी अब फरार हैं। डॉ राजेश के दो साथी नोएडा के रहने वाले हैं, जिनकी तलाश में पुलिस अब भी लगी हुई है। खबर है कि पुलिस की एक टीम नोएडा में रुकी है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकती है। एसपी सिटी ने बताया कि फर्जी मेडिकल डिग्री की जांच में चार डिग्रियां फर्जी होने की पुष्टि हो गई है। टीम पूछताछ के आधार पर एक रिपोर्ट तैयार करेगी। फर्जी डिग्री छापने वाले सरगना के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

Check Also

How To Win Inside A Casino: Gambling Strategies For Beginners

How To Win From The Casino Together With $20: 8 Approaches To Make A Profit …