Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / यूपी में अपराध पर काबू पाने के लिए सरकार का बड़ा प्लान, इस जिले में बनेंगा पहला नारकोटिक्स थाना

यूपी में अपराध पर काबू पाने के लिए सरकार का बड़ा प्लान, इस जिले में बनेंगा पहला नारकोटिक्स थाना

नवाबगंज बाराबंकी।योगी आदित्यनाथ सरकार ने मादक पदार्थों की तस्करी रोकने और मादक पदार्थों के सेवन को रोकने के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के गठन का आदेश दिया है।बता दें कि पूरे प्रदेश में लखनऊ बाराबंकी बरेली बदायूं शाहजहांपुर अयोध्या मऊ गाजीपुर और रायबरेली आदि जिले ही अफीम की खेती करते हैं,इनमें बाराबंकी जिला उ.प्र.में अफीम उत्पादन करने वाला सबसे बड़ा जनपद है।इस टॉस्क फोर्स में केंद्र की नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो,सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन और डायरेक्ट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस जैसी एजेंसियों से अधिकारियों को शामिल किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक प्रदेश में जोनल और क्षेत्रीय स्तर पर नारकोटिक्स पुलिस थानों की स्थापना भी की जाएगी।पहले चरण में बाराबंकी सहित गाज़ीपुर जनपदो में नारकोटिक्स थाने बनाये जाएंगे।इस टास्क फोर्स को पश्चिमी मध्य और पूर्वी तीन रीजन में बांटा जाएगा।पूरी टॉस्क फोर्स अपर पुलिस महानिदेशक अपराध के पर्यवेक्षण में कार्य करेगी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस फोर्स को सर्च गिरफ्तारी और विवेचना करने की समस्त शक्तियां प्राप्त होंगी।यही नहीं टॉस्क फोर्स अपने कार्यक्षेत्र के किसी भी थाने में अपराधियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराते हुए विवेचना स्वयं ग्रहण कर सकेगी।इसके लिए ज़ोन और क्षेत्रीय स्तर पर नारकोटिक्स पुलिस में थानों का निर्माण होगा।

Check Also

Weather News : ठंड को लेकर मौसम विभाग ने दिया ताजा अपडेट, पहाड़ी क्षेत्र से आने वाली हवाओं का असर…

IMD भारतीय मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिम मानसून 25 सितंबर से वापस जाना शुरू ...