Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / यूपी : मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना मेले में 523 युवाओं का चयन

यूपी : मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना मेले में 523 युवाओं का चयन

लखनऊ । लखनऊ के अलीगंज स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के रोजगार मेले में 523 युवाओं का चयन हुआ। रोजगार मेले के निरीक्षण नोडल प्रधानाचार्य आर.ए. त्रिपाठी ने चयनित अभ्यर्थियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 27 कम्पनियों ने प्रतिभाग किया। वहीं रोजगार की कामना लेकर संस्थान में 1200 अभ्यर्थियों का पहुंचना हुआ। इसमें योग्यता के अनुसार 523 अभ्यर्थियों को 27 कम्पनियों में रोजगार के लिए चयनित किया गया। युवाओं को रोजगार के अवसर पाने के लिए पसंदीदा काम में साक्षात्कार देने का अवसर मिला और इसके बाद चयन से अभ्यर्थियों ने प्रसन्नता जाहिर की।

रोजगार दिवस को सफल बनाने में दीपाली सिंह मण्डल को-ओडिनेटर, एसपी निगम कार्यदेशक, निर्भय कुमार सिंह कार्यदेशक, केएम सिंह कार्यदेशक, हरिओम विश्वकर्मा, दीपक कुमार कनौजिया, रामकुमार, अजय कुमार, शैलेन्द्र कुमार एवं संस्थान के अन्य समस्त कर्मचारियों ने बड़ी मेहनत एवं लगन से रोजगार दिवस को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।

Check Also

गुस्से में पति का कान काट लहूलुहान करना महिला को पड़ा महंगा, फिर जो हुआ….

नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली के सुल्तानपुरी से घरेलू हिंसा का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया ...