Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / यूपी के इस जिले में 195 करोड़ से पावर कारपोरेशन बदलेगा बिजली व्यवस्था

यूपी के इस जिले में 195 करोड़ से पावर कारपोरेशन बदलेगा बिजली व्यवस्था

मीडिया सेल के मोबाइल व टोल फ्री नंबर से दूर होगी उपभोक्ताओं की बिजली समस्या

हमीरपुर,  (हि.स.)। जिले में बिजली व्यवस्था सुचारू रखने के लिए शासन स्तर से अच्छा खासा बजट खर्च किया जा रहा है। इसके चलते पावर कारपोरेशन ने विभिन्न योजनाओं में 195.23 करोड़ की धनराशि अवमुक्त की है।

पावर कारपोरेशन बजट को खर्च कर उपभोक्ताओं की समस्या दूर करने में जुटा है। लेकिन काम आधा अधूरा हो पाने से इस भीषण गर्मी में बिजली की पुरानी लाइनों के टूटने, अघोषित कटौती, फाल्ट आने जैसी दिक्कतों से भरपूर बिजली नहीं मिल पा रही है। विद्युत विभाग विभिन्न योजनाओं के जरिए उपभोक्ताओं को पर्याप्त सप्लाई देने का प्रयास कर रहा है।

मुख्य अभियंता विद्युत बांदा सुनील कपूर ने बिजली की हो रही अघोषित कटौती पर कहा उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए अधीक्षण अभियंता कार्यालय में सोशल मीडिया लेव खोला गया है। जिसका मोबाइल नं 8004947753 चौबीस घंटे प्रभावी खुला रहेगा। कहा कि किसी भी प्रकार की विद्युत सबंधित शिकायत दर्ज कराने के लिए विभागीय टोल फ्री नंबर 912/ 180011803023 पर संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं। शिकायत का निस्तारण शीघ्र हो सके।

उन्होंने बताया कि आरडीएसएस, बिजनेस प्लान, ग्रीष्मकालीन, नवसृजित नगर निकाय सीमा विस्तार व एडीबी फीडर सेपेरेशन प्रोजेक्ट जैसी योजनाओं में जिले को 195,23 करोड़ मिले हैं। इसके जरिए नलकूपों की नई लाइनें, पावर स्टेशनों की क्षमता वृद्धि जैसे अनेकों का काम चल रहे हैं। संभव पोर्टल में ट्विटर हेडल के माध्यम से आने वाली शिकायतों का निस्तारण कराया जा रहा है।

ऊर्जा मंत्री के निर्देशों के अनुपालन में पोर्टल के अन्तर्गत प्रत्येक सोमवार को अधिशाषी अभियंता सुबह 10 से 12 बजे तक व अधीक्षण अभियंता अपराह्न तीन से शाम पांच बजे तक जनसुनवाई कर शिकायतों का निस्तारण कर रहे हैं। चालू माह में गर्मी को देखते कम से कम विद्युत आपूर्ति बाधित हो। इसको देखते अध्यक्ष उप्र पावर कारपोरेशन के आदेश पर 22 जून तक पूर्व निर्धारित शटडाउन न लिए जाने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।

Check Also

कालिंदी के साथ हरकत की तफ्तीश : 20 दिन गुजरे, मोबाइल नंबरों पर अटकी जांच

जिस वक्त सिलेंडर ट्रैक पर रखा गया, उस एरिया में एक्टिव थे 48 हजार मोबाइल ...