कानपुर । शासन ने शनिवार को 21 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया, जिसमें कानपुर के दो आईपीएस अधिकारी भी शामिल रहें। इनमें डीसीपी पश्चिम और दक्षिण को दूसरे जनपदों की जिम्मेदारी मिली है। वहीं, कानपुर कमिश्नरेट में डॉ भीमराव अंबेडकर पुलिस एकेडमी मुरादाबाद के एसपी विजय ढुल को डीसीपी बनाया गया है।
प्रदेश में कानून व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए योगी सरकार ने 21 आईपीएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव कर दिया। इनमें कानपुर कमिश्नरेट में तैनात दो आईपीएस अधिकारी भी शामिल रहे। कमिश्नरेट में डीसीपी पश्चिम रहे बीबीजीटीएस मूर्ति को कासगंज का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। मूर्ति करीब दो साल पहले कानपुर में बतौर ट्रेनी आईपीएस के रुप में शहर में आये थे और डीसीपी पश्चिम के साथ डीसीपी यातायात के रुप में उनका कार्यकाल बेहतर रहा।वहीं, डीसीपी दक्षिण संजीव त्यागी को अयोध्या में अभिसूचना का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
दो आईपीएस अधिकारियों के कमिश्नरेट से जाने पर डॉ भीमराव अंबेडकर पुलिस एकेडमी मुरादाबाद में तैनात एसपी विजय ढुल को कमिश्नरेट पुलिस में डीसीपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। डीसीपी विजय ढुल ने बताया कि शहर में कानून व्यवस्था को कायम करने के लिए हर संभव प्रयास किये जाएंगे। अपराधियों के खिलाफ सख्ती बरती जाएगी और जनता के प्रति पुलिस का विश्वास बढ़े इस दिशा में कार्य किया जाएगा।