BJP KANPUR MAYOR VIRAL PHOTO कानपुर की मेयर और भाजपा नेता प्रमिला पांडेय को निर्वाचन आयोग के नियमों की धज्जियां उड़ाना महंगा पड़ गया। कानपुर के जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी के निर्देश पर कानपुर की महापौर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दरअसल रविवार को तीसरे चरण के मतदान के दौरान मेयर हडसन स्कूल पोलिंग बूथ पर पहुंची थी। यहां उन्होंने निर्वाचन आयोग के नियमों को धता बताते हुए मतदान करते हुए अपनी फोटो खिंचवाई और वोट डालते हुए अपना वीडियो आधिकारिक फेसबुक पेज पर शेयर कर दिया। जिसके बाद निर्वाचन आयोग ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कानपुर ने बताया कि प्रमिला पांडेय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
मेयर की मतदान की गोपनीयता की भंग
कानपुर नगर की जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम नेहा शर्मा ने बताया कि मेयर प्रमिला पांडेय के खिलाफ एफआईआर कराई गई है। डीएम कानपुर नगर के आधिकारिक ट्विटर पर जानकारी दी गई कि ‘कानपुर में प्रमिला पांडेय द्वारा हडसन स्कूल मतदान केंद्र में मतदान की गोपनीयता भंग करने के फलस्वरुप उनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में एफआईआर कराई जा रही है’।
कानपुर में महापौर श्रीमती प्रमिला पांडे द्वारा हडसन स्कूल मतदान केंद्र में मतदान की गोपनीयता भंग करने के फल स्वरुप उनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में FIR कराई जा रही है। @ECISVEEP @ceoup @kanpurnagarpol
— DM Kanpur Nagar (@DMKanpur) February 20, 2022
भाजयुमो के पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ भी FIR
कानपुर नगर के जिला निर्वाचन अधिकारी ने मेयर प्रमिला पांडेय के अलावा भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष नवाब सिंह के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराई गई है। कानपुर नगर की डीएम के ट्विटर अकाउंट पर भी इसकी जानकारी दी गई है। जिसमें लिखा है कि ‘नवाब सिंह, पूर्व अध्यक्ष, भाजपा युवा मोर्चा द्वारा मतदान केंद्र में मतदान की गोपनीयता भंग करने के फल स्वरुप उनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में FIR कराई जा रही है’।
श्री नवाब सिंह, पूर्व अध्यक्ष, भाजपा युवा मोर्चा द्वारा मतदान केंद्र में मतदान की गोपनीयता भंग करने के फल स्वरुप उनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में FIR कराई जा रही है। @ECISVEEP @ceoup @kanpurnagarpol
— DM Kanpur Nagar (@DMKanpur) February 20, 2022