बलिया । ”घूंघट” की ओट से महिलाएं लोकतंत्र का दीदार कर रही हैं। जिले के हर बूथ पर महिलाएं पुरुषों की अपेक्षा अधिक दिख रही हैं। हालांकि, कुल मतदान प्रतिशत देखा जाए तो जिले में विधानसभा की सात सीटों पर मतदान में दिन चढ़ने के साथ थोड़ी सुस्ती आई है।
जिले के मतदाता मत डालने के लिए जब सुबह मतदान केंद्रों की ओर निकले तो इनमें महिलाओं की संख्या अधिक रही। हालांकि, जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया और धूप चटख हुई मतदान थोड़ा धीमा हुआ। अलबत्ता शहरी बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें दोपहर में भी दिख रही हैं। शहर के टाउन हॉल पर बने मतदान केंद्रों पर सबसे लंबी कतारें लगी हैं। एलडी इंटर कालेज में भी बने बूथ पर मतदाताओं की लाइन दिख रही है। वहीं, फेफना विधानसभा क्षेत्र के दौलतपुर स्थित जूनियर हाईस्कूल में बने एक मतदान केंद्र पर दोपहर एक बजे काफी कम मतदाता कतार में खड़े थे। यही हाल ग्रामीण इलाकों के अन्य बूथों पर भी रहा। मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से चलती रहे, इसे लेकर डीएम और एसपी लगातार विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं।