Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / यूपीः तेंदुए को भगाने के लिए सनी देओल से मदद लिए गांव वाले, देखें नायाब वीडियो

यूपीः तेंदुए को भगाने के लिए सनी देओल से मदद लिए गांव वाले, देखें नायाब वीडियो

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में इस समय तेंदुओं के आतंक से लोग काफी परेशान हैं. तेंदुए अक्सर ग्रामीणों के मवेशियों और उनके मवेशियों पर हमला करते हैं। आसपास के 24 गांवों के निवासी दहशत में जीने को मजबूर हैं। हालांकि इस समस्या से निजात पाने के लिए स्थानीय लोगों ने अब अजीबोगरीब तरीका निकाला है। कई लोग खेतों और बगीचों में जाकर अभिनेता सनी देओल और शेरों की दहाड़ के डायलॉग्स को अपने फोन पर फुल वॉल्यूम में बजाने के लिए इकट्ठा होते हैं। तेंदुओं को भगाने का यह तरीका इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हैरान करने वाली बात यह है कि लोग इस तेंदुआ को खदेड़ने का यह तरीका काम कर रहे हैं।

ग्रामीणों के मुताबिक मोबाइल फोन से शेर की दहाड़ के आते ही तेंदुआ भागने को मजबूर हो जाता है. जिले में कई तेंदुए हैं। जो ग्रामीणों के पालतू जानवरों को अपना शिकार बना रहे हैं. अब वन विभाग उन तेंदुओं को खोजने के लिए ड्रोन की मदद ले रहा है। वहीं स्थानीय लोगों ने खुर वाले जानवर को भगाने के लिए सनी देओल का सहारा लिया है. सनी देओल के फिल्मी डायलॉग स्थानीय किसानों को इस समस्या के समाधान में मदद कर रहे हैं।

किसानों ने सनी देओल के डायलॉग के अलावा शेर की दहाड़ की आवाज को भी अपने फोन में सहेज कर रखा है. जिसकी आवाज से तेंदुओं को डराने की कोशिश की जा रही है. इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें स्थानीय लोगों को हाथों में लाठी और मोबाइल पर सनी देओल के डायलॉग बजाते देखा जा सकता है। ग्रामीणों का दावा है कि उनकी तकनीक काम कर रही है। मोबाइल की आवाज सुनकर तेंदुआ भाग खड़ा हुआ। दिलचस्प बात यह है कि ग्रामीणों के इस प्रयोग पर वन विभाग ने मुहर भी लगा दी है.

Check Also

UP Weather Forecast : बरेली में झमाझम बारिश…8वीं तक के स्कूल बंद, आज इन जिलों में अलर्ट, इस तारीख तक ऐसा ही रहेगा मौसम

यूपी में मौसम तेजी से करवट ले रहा है। बरेली में सुबह से झमाझम बारिश ...