Breaking News

युवती को प्रेम जाल में फंसा कर दुष्कर्म, फिर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का मुख्य आरोपित गिरफ्तार

मुरादाबाद,  (हि.स.)। कांठ थाना क्षेत्र में दूसरे समुदाय की युवती को प्रेम जाल में फंसा कर उसके साथ दुष्कर्म करने और धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने के मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित को न्यायालय के समक्ष पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है।

कांठ थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़ी निवासी मंसूर ने वर्ष 2022 में एक दूसरे समुदाय की युवती को बहला-फुसलाकर प्रेम जाल में फंसा लिया था। इसके बाद उसे जम्मू कश्मीर ले गया, जहां उसके भाई ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। बाद में उससे इलाहाबाद हाईकोर्ट में जबरन कोर्ट मैरिज के कागज पर हस्ताक्षर करा लिए।

आरोप है कि इसके बाद आरोपित उसे लेकर अपने घर आ गया। माता-पिता और बहन-भाइयों ने युवती के साथ मारपीट की और धर्म परिवर्तन करने, मांस आदि खाने का दबाव बनाया। किसी तरह युवती उनके चंगुल से छूट कर अपने परिवार के पास पहुंचकर आपबीती सुनाई। युवती का परिवार उसे लेकर निवर्तमान पुलिस उपमहानिरीक्षक मुरादाबाद शलभ माथुर के पास पहुंचे।

डीआईजी के निर्देश पर कांठ पुलिस ने आरोपित मंसूर सहित सात आरोपितों के खिलाफ दुष्कर्म, धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने और मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया था। पुलिस ने नामजद अभियुक्त मंसूर को गिरफ्तार कर लिया।

थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांचाल ने शुक्रवार को न्यायालय के समक्ष आरोपित को पेशकर जेल भेज दिया है। मामले में अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए उनके ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

Check Also

महाकुम्भ : 24 घंटे 20 स्पेशल ड्रोन कर रहे निगहबानी….एक क्लिक पर सामने आएगा 25 सेक्टरों में चल रहा काम

-एयरपोर्ट, रेलवे, बस स्टेशन, घाट, रोड, मंदिर, ब्रिज सभी पर पैनी नजर -संगम से लेकर …