Breaking News
Home / बड़ी खबर / देश / यात्रीगण कृपया ध्यान दें : ऑनलाइन रेल टिकट बुक करने वालों के लिए आई बड़ी खबर, पढ़ें पूरी डिटेल

यात्रीगण कृपया ध्यान दें : ऑनलाइन रेल टिकट बुक करने वालों के लिए आई बड़ी खबर, पढ़ें पूरी डिटेल

रेल मंत्रालय ने कहा है कि यात्री सेवाओं को सामान्य करने और सेवाओं को कोविड-19 पूर्व स्तरों पर चरणबद्ध तरीके से वापस लौटाने के मकसद से रेलवे यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस) को सात दिनों तक कुछ समय के लिए बंद किया जाएगा. इस समयावधि में टिकट बुकिंग प्रतिदिन छह घंटे के लिए बंद की जाएगी.

नई दिल्ली : रेलवे यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस) अगले 7 दिनों के दौरान 6 घंटे के लिए बंद रहेगी. रेल मंत्रालय ने कहा है कि रात के कम व्यावसायिक घंटों के दौरान टिकट बुकिंग की सेवा बंद की जाएगी.

रेल मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि मेंटेनेंस 14-15 नवंबर की रात 23:30 बजे से शुरू होकर 05:30 बजे तक चलेगा.

रेलवे टिकट बुकिंग होगी बाधित

रेलवे ने कहा है कि 20-21 नवंबर तक प्रतिदिन रात 23:30 बजे से शुरू होकर 05:30 बजे तक मेंटेनेस किया जाएगा.

रेल मंत्रालय ने कहा है कि इन 6 घंटों (23:30 से 05:30 बजे तक) की अवधि के दौरान, कोई पीआरएस सेवाएं (टिकट आरक्षण, वर्तमान बुकिंग, रद्दीकरण, पूछताछ सेवाएं आदि) उपलब्ध नहीं होंगी. बयान के मुताबिक पीआरएस सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी पूछताछ सेवाएं निर्बाध रूप से जारी रहेंगी.

Check Also

गुस्से में पति का कान काट लहूलुहान करना महिला को पड़ा महंगा, फिर जो हुआ….

नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली के सुल्तानपुरी से घरेलू हिंसा का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया ...