रेल मंत्रालय ने कहा है कि यात्री सेवाओं को सामान्य करने और सेवाओं को कोविड-19 पूर्व स्तरों पर चरणबद्ध तरीके से वापस लौटाने के मकसद से रेलवे यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस) को सात दिनों तक कुछ समय के लिए बंद किया जाएगा. इस समयावधि में टिकट बुकिंग प्रतिदिन छह घंटे के लिए बंद की जाएगी.
नई दिल्ली : रेलवे यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस) अगले 7 दिनों के दौरान 6 घंटे के लिए बंद रहेगी. रेल मंत्रालय ने कहा है कि रात के कम व्यावसायिक घंटों के दौरान टिकट बुकिंग की सेवा बंद की जाएगी.
रेल मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि मेंटेनेंस 14-15 नवंबर की रात 23:30 बजे से शुरू होकर 05:30 बजे तक चलेगा.
रेलवे टिकट बुकिंग होगी बाधित
रेलवे ने कहा है कि 20-21 नवंबर तक प्रतिदिन रात 23:30 बजे से शुरू होकर 05:30 बजे तक मेंटेनेस किया जाएगा.