Breaking News

यात्रियों को रेलवे का बड़ा तोहफा : मुंबई, कोलकाता, बनारस समेत कई शहरों की स्पेशल ट्रेनों के फेरों में बढ़ोतरी

बरेली, 1 जुलाई (हि.स.) । यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। त्योहारों और छुट्टियों के सीजन में ट्रेनों में बढ़ती भीड़ और कन्फर्म टिकट की किल्लत को देखते हुए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। इज्जतनगर रेल मंडल से संचालित होने वाली 10 स्पेशल ट्रेनों के फेरों में विस्तार कर दिया गया है। अब ये ट्रेनें पहले से ज्यादा दिन तक चलेंगी, जिससे यात्रियों को सीट और टिकट मिलने में आसानी होगी।

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, इन दिनों नियमित ट्रेनों पर भारी दबाव है। स्पेशल ट्रेनों से कुछ राहत जरूर मिली थी, लेकिन उनकी तय अवधि पूरी होने के बाद यात्रियों को फिर से टिकट के लिए मशक्कत करनी पड़ रही थी। ऐसे में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने इन ट्रेनों को दोबारा चलाने का निर्णय लिया है।

ये ट्रेनों की बढ़ी अवधि:

• ट्रेन संख्या 05060 (लालकुआं-कोलकाता स्पेशल): अब 10 जुलाई से 28 अगस्त तक चलेगी

• ट्रेन संख्या 05059 (कोलकाता-लालकुआं स्पेशल): 12 जुलाई से 30 अगस्त तक

• ट्रेन संख्या 05045 (लालकुआं-राजकोट साप्ताहिक स्पेशल): 6 जुलाई से 31 अगस्त तक

• ट्रेन संख्या 05046 (राजकोट-लालकुआं स्पेशल): 7 जुलाई से 1 सितम्बर तक

• ट्रेन संख्या 05029 (बनारस सिटी-लालकुआं साप्ताहिक स्पेशल): 7 जुलाई से 30 जुलाई तक

• ट्रेन संख्या 05030 (लालकुआं-बनारस सिटी स्पेशल): 8 जुलाई से 31 जुलाई तक

इसके अलावा, मुंबई और कानपुर के लिए चलने वाली स्पेशल ट्रेनों की भी अवधि बढ़ाई गई है:

• ट्रेन संख्या 09075 (मुंबई सेंट्रल-काठगोदाम स्पेशल): अब 2 जुलाई से 24 सितंबर तक चलेगी

• ट्रेन संख्या 09076 (काठगोदाम-मुंबई सेंट्रल स्पेशल): 3 जुलाई से 25 सितंबर तक

• ट्रेन संख्या 09185 (मुंबई सेंट्रल-कानपुर अनवरगंज स्पेशल): 6 जुलाई से 28 सितंबर तक

• ट्रेन संख्या 09186 (कानपुर अनवरगंज-मुंबई सेंट्रल स्पेशल): 7 जुलाई से 29 सितंबर तक

रेलवे का यह फैसला यात्रियों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है, क्योंकि अब त्योहारों और छुट्टियों के मौसम में कन्फर्म टिकट मिलना आसान हो सकेगा। इज्जतनगर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (सीनियर डीसीएम) संजीव शर्मा ने कहा कि भीड़ के दबाव को कम करने और यात्रियों को अधिक सुविधा देने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है।

Check Also

कानपुर में मौसम बच्ची से हैवानियत …दरिंदा घर से उठाकर गांव के किनारे बगीचे में ले जाकर…

साढ़ में पड़ोसी युवक बगीचे में ले गया, धमकी देकर भागा; पुलिस तलाश में जुटी …