सहारनपुर में दो माह से निरस्त चल रही करीब 12 ट्रेनों को मंगलवार को संचालन शुरू हो गया है। भीषण सर्दी में कोहरे के कारण प्रमुख ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया था। लेकिन अब मौसम सामान्य होते ही ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है। ट्रेनों के बहाल होने हजारों रेल यात्रियों को राहत मिली है। वहीं होली पर्व पर यात्रियों का सफर आसान होगा।
दिसंबर माह में ट्रेनें हुई थी कैंसिल
दिसंबर के अंतिम सप्ताह में कोहरे के कारण रेलवे ने विभिन्न मार्गों की अनेक ट्रेनों को कैंसिल कर दिया था। ट्रेनों को बीच रास्ते से ही वापस किया जा रहा था। जिससे रेल यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही थी। इन ट्रेनों को 28 फरवरी तक निरस्त रखने की घोषणा रेलवे प्रशासन ने की थी। जिसका समय पूरा होते ही रेल यात्रियों के लिए ट्रेनों को दोबारा चला दिया दिया है। अब एक मार्च से ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा।
इन ट्रेनों को किया गया बहाल
-12053-54 अमृतसर हरिद्वार जनशताब्दी एक्सप्रेस
-22424-23 अमृतसर गोरखपुर जनसाधारण एक्सप्रेस
-12357-58 अकाल तख्त एक्सप्रेस
-18104-03 टाटा नगर एक्सप्रेस
-15012-11 चंडीगढ लखनऊ सद्भावना एक्सप्रेस
-14522-21 अंबाला दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस
-14606-05 जम्मू हरिद्वार एक्सप्रेस
-14673-74 शहीद एक्सप्रेस
-14310-09 हरिद्वार-उज्जैन उज्जैनी एक्सप्रेस
-12325-26 कोलकाता नागलडैम एक्सप्रेस
सहायक स्टेशन अधीक्षक एके त्यागी का कहना है कि दिसंबर माह में कोहरे के कारण करीब 12 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया था। जिसकी तिथि 28 फरवरी तक थी। कैंसिल सभी ट्रेनों को सुचारु कर दिया गया है। एक मार्च से ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।