होली पर यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए तेजस एक्सप्रेस में कोच बढ़ाने का निर्णय लिया है। शनिवार और रविवार को एग्जीक्यूटिव चेयर कार का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा। वहीं, 18 मार्च को यानी कि जिस दिन होली खेली जाएगी, उस दिन तेजस का संचालन बंद रहेगा। एक दिन के लिए ट्रेन को निरस्त किया गया है। उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क कार्यालय के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवम शर्मा ने यह जानकारी दी।
शनिवार और रविवार को तेजस में लगेंगे अतिरिक्त कोच
शिवम शर्मा ने एक प्रेस सूचना के माध्यम से जानकारी दी है कि ट्रेन संख्या 12501/82502 लखनऊ टू नई दिल्ली लखनऊ तेजस एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच जोड़ने का निर्णय लिया गया है ट्रेन में यह कोच आज यानी शनिवार से जुड़े जाएंगे दिनांक 26 फरवरी से 6 मार्च तक एक अतिरिक्त एग्जीक्यूटिव चेयर कार ट्रेन में प्रत्येक शनिवार और रविवार को अलग से जोड़ा जाएगा किसी तरह एक अतिरिक्त एग्जीक्यूटिव चेयर कार एवं एक अतिरिक्त चेयर कार कोच 12 मार्च से लेकर 21 मार्च तक जोड़ा जाएगा।
होली में बढ़ती यात्री संख्या को देखते हुये लिया गया निर्णय
होली में दिल्ली, लखनऊ और कानपुर के लिए यात्रियों की संख्या में हर साल इजाफा होता है। इसी को देखते हुए उत्तर मध्य रेलवे ने यह निर्णय लिया है, कि तेजस में भी अतिरिक्त कुछ कोच जोड़े जाएं। आपको बता दें कि होली से पहले और बाद में एडवांस में तेजस ट्रेन लगभग पूरी तरह से बुक हो चुकी है। आने वाले दिनों में बुकिंग की मांग को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है, कि हर शनिवार और इतवार लखनऊ से दिल्ली जाने वाली और दिल्ली से लखनऊ आने वाली तेजस एक्सप्रेस में कोच बढ़ाई जाए। इसके साथ ही होली के पहले और होली के बाद तक यात्रियों के संभावित लोड को देखते हुए कोचों को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।