Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / यात्रियों के लिए जरूरी खबर : 13 ट्रेनें निरस्त, 5 बदले रूट से चलेंगी, पढ़ें पूरी डिटेल

यात्रियों के लिए जरूरी खबर : 13 ट्रेनें निरस्त, 5 बदले रूट से चलेंगी, पढ़ें पूरी डिटेल

मुरादाबाद रेल डिवीजन से होकर गुजरने वाले 13 ट्रेनों को रेलवे ने निरस्त कर दिया है। जबकि 5 ट्रेनें बदले रूट से चलेंगी। कुछ ट्रेनों को स्टेशनों पर रोककर चलाया जाएगा।

मुरादाबाद रेल डिवीजन के सीनियर DCM सुधीर सिंह ने बताया कि ज्वालापुर-हरिद्वार रेलखंड पर ढांचागत सुधार और विकास कार्यों के लिए ट्रैफिक एवं पॉवर ब्लॉक लिया गया है।

जिसकी वजह से इस रूट पर ट्रेनें अस्थाई रूप से प्रभावित रहेंगी। सीनियर DCM ने बताया कि ट्रेनें प्रभावित होने की जानकारी यात्रियों को SMS और रेलवे स्टेशनों पर एनाउंसमेंट के जरिए दी जा रही है।

रद्द रहने वाली रेलगाड़ियां

  • गाड़ी संख्या 04374/04373 देहरादून-सहारनपुर-देहरादून स्पेशल 5 और 6 जून को कैंसिल रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 04359 चंदौसी-हरिद्वार स्पेशल 6 और 7 जून को निरस्त रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 04360 हरिद्वार-चंदौसी स्‍पेशल 5 जून और 6 जून को कैंसिल रहेगी।

ये रेलगाड़ियां आंशिक रूप से निरस्त रहेंगी

  • 5 जून को यात्रा प्रारम्भ करने वाली गाड़ी संख्या 19031 अहमदाबाद-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस अपनी यात्रा मेरठ सिटी पर समाप्त करेगी। यह गाड़ी मेरठ सिटी तथा योगनगरी ऋषिकेश के मध्य निरस्त रहेगी ।
  • 6 जून को यात्रा प्रारम्भ करने वाली गाड़ी संख्या 19032 योग नगरी ऋषिकेश- अहमदाबाद एक्सप्रेस अपनी यात्रा मेरठ सिटी से प्रारम्भ करेगी । यह गाड़ी मेरठसिटी तथा योगनगरी ऋषिकेश के मध्य निरस्त रहेगी ।
  • 6 जून को यात्रा प्रारम्भ करने वाली गाड़ी संख्या 12017 नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी‍ एक्सप्रेस अपनी यात्रा सहारनपुर पर समाप्त करेगी। यह गाड़ी सहारनपुर तथा देहरादून के मध्य निरस्त रहेगी ।
  • 6 जून को यात्रा प्रारम्भा करने वाली गाड़ी संख्या 12018 देहरादून-नई दिल्ली शताब्दी् एक्ससप्रेस अपनी यात्रा सहारनपुर से प्रारम्भ करेगी। यह गाड़ी सहारनपुर तथा देहरादून के मध्य निरस्त रहेगी ।
  • 5 जून को यात्रा प्रारम्भ करने वाली गाड़ी संख्या 14229 प्रयागराज संगम-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस अपनी यात्रा रूड़की पर समाप्त करेगी । यह गाड़ी रूड़की तथा योगनगरी ऋषिकेश के मध्य निरस्त रहेगी ।
  • 6 जून को यात्रा प्रारम्भ करने वाली गाड़ी संख्या 14230 योगनगरी ऋषिकेश-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस अपनी यात्रा रूड़की से प्रारम्भ करेगी। यह गाड़ी रूड़की तथा योगनगरी ऋषिकेश के मध्य निरस्त रहेगी ।
  • 6 जून को यात्रा प्रारम्भर करने वाली गाड़ी संख्या 14712 श्रीगंगानगर-हरिद्वार एक्सप्रेस अपनी यात्रा अम्बाला छावनी पर समाप्त करेगी । यह गाड़ी अम्बााला छावनी तथा हरिद्वार के मध्य निरस्त रहेगी ।
  • 6 जून को यात्रा प्रारम्भ करने वाली गाड़ी संख्या 14711 हरिद्वार-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस अपनी यात्रा अम्बााला छावनी से चलेगी। यह गाड़ी अम्बााला छावनी तथा हरिद्वार के मध्य निरस्त रहेगी ।
  • 6 जून को यात्रा प्रारम्भ करने वाली गाड़ी संख्या 12054 अमृतसर-हरिद्वार एक्स्प्रेस अपनी यात्रा सहारनपुर पर समाप्त करेगी । यह गाड़ी सहारनपुर तथा हरिद्वार के मध्य निरस्त रहेगी।
  • 6 जून को यात्रा प्रारम्भ करने वाली गाड़ी संख्या 12053 हरिद्वार-अमृतसर एक्सप्रेस अपनी यात्रा सहारनपुर से प्रारम्भ करेगी । यह गाड़ी सहारनपुर तथा हरिद्वार के मध्य निरस्त रहेगी ।

इन रेलगाडि़यों को मार्ग में रोककर चलाया जाएगा

  • 5 जून को यात्रा प्रारम्भ करने वाली गाड़ी संख्या 19020 हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनस एक्स‍प्रेस को 20 मिनट मार्ग में रोक कर चलायी जाएगी ।
  • 5 जून को यात्रा प्रारम्भ करने वाली गाड़ी संख्या 14712 श्रीगंगानगर-हरिद्वार एक्सप्रेस को 30 मिनट मार्ग में रोक कर चलायी जाएगी ।
  • 5 जून को यात्रा प्रारम्भ करने वाली गाड़ी संख्या 12054 अमृतसर-हरिद्वार एक्सप्रेस को 30 मिनट मार्ग में रोक कर चलायी जाएगी ।
  • 5 जून को यात्रा प्रारम्भ करने वाली गाड़ी संख्या 04359 हरिद्वार-चंदौसी स्पेरशल को 30 मिनट मार्ग में रोक कर चलायी जाएगी ।
  • 5 जून को यात्रा प्रारम्भ करने वाली गाड़ी संख्या 12369 हावड़ा-देहरादून एक्सएप्रेस को मार्ग में 30 मिनट रोक कर चालायी जायेगी।

Check Also

गुस्से में पति का कान काट लहूलुहान करना महिला को पड़ा महंगा, फिर जो हुआ….

नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली के सुल्तानपुरी से घरेलू हिंसा का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया ...