प्रयागराज । रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ियों की संचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया है। इससे यात्रियों को यात्रा करने में सुविधाएं मिलेगी।
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी डॉ शिवम शर्मा के अनुसार गाड़ी सं. 01025-01026 लोकमान्य तिलक (ट.)-बलिया-लोकमान्य तिलक (ट.) सप्ताह में तीन दिन ग्रीष्मकाल विशेष गाड़ी 01025 लोकमान्य तिलक(ट.) से प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार 01 जुलाई से 29 जुलाई तक तथा गाड़ी 01026 बलिया से प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार 03 जुलाई से 31 जुलाई तक 13 फेरे चलेगी।
इसी प्रकार गाड़ी सं. 01027-01028 लोकमान्य तिलक(ट.)-गोरखपुर विशेष गाड़ी सप्ताह में 04 दिन चलेगी। गाड़ी 01027 लोकमान्य तिलक(ट) से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार, शनिवार एवं रविवार 02 जुलाई से 31 जुलाई तक तथा गाड़ी 01028 गोरखपुर से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार 04 जुलाई से 02 अगस्त तक 18 फेरे चलेगी। उक्त गाड़ी का ठहराव बेल्थरा रोड स्टेशन पर भी होगा।
इसी क्रम में गाड़ी सं. 05053-05054 गोरखपुर-बांद्रा (ट)-गोरखपुर साप्ताहिक ग्रीष्मकाल विशेष 05053 गोरखपुर से प्रत्येक शुक्रवार 01 जुलाई से 29 जुलाई तक तथा गाड़ी 05054 बांद्रा (ट.) प्रत्येक शनिवार 02 जुलाई से 30 जुलाई तक 05 फेरे चलेगी। गाड़ी सं. 05303-05304 गोरखपुर-एर्णाकुलम साप्ताहिक ग्रीष्मकाल विशेष 05303 गोरखपुर से प्रत्येक शनिवार 02 जुलाई से 30 जुलाई तक तथा गाड़ी 05304 एर्णाकुलम प्रत्येक सोमवार 04 जुलाई से 01 अगस्त तक 05 फेरे चलेगी।